बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 629.755 अरब डॉलर पर

-विदेशी मुद्रा भंडार में 4.531 अरब डॉलर की रही गिरावट

नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट (fall for the second consecutive week) आई है। विदेशी मुद्रा भंडार 28 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।


आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 जनवरी, 2022 को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था, जबकि तीन सितंबर, 2021 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड 642.453 के उच्चतम स्तर पर रहा था।

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते एफसीए 3.504 अरब डॉलर घटकर 566.077 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार 28 जनवरी को समाप्त हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान आईएमएफ के पास विशेष आहरण अधिकार भी 14.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.011 अरब डॉलर रह गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत राष्ट्र नहीं तो क्या है राहुल जी!

Sat Feb 5 , 2022
– डॉ. अजय खेमरिया ‘भारत एक राष्ट्र नहीं है’- लोकसभा में राहुल गांधी का यह बयान उनकी भारत के प्रति समझ को लेकर उठने वाले सवालों और संदेह को फिर प्रमाणित कर गया। जिस संविधान के हवाले से राहुल ने राष्ट्र के रूप में भारत को खारिज किया है वही संविधान राष्ट्रीय एकता और अखंडता […]