मनोरंजन

केदारनाथ धाम में प्रपोज़ करने वाले कपल को मिला रवीना टंडन का साथ, एक्ट्रेस ने कही ये बात

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में केदारनाथ धाम के प्रांगण में एक लड़की दिखाई दिखाई दे रही है जो कि एक लड़के से घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इज़हार कर रही है. लड़की पीले रंग की साड़ी में और लड़का पीले रंग के कुर्ते और सफेद रंग की धोती में नज़र आ रही है.

इस वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बद्री केदारनाथ टेंपल कमेटी (Kedarnath Temple Committee) ने इसकी आलोचना की और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. मामले पर पुलिस भी एक्शन में आ गई और कहा कि कपल पर एक्शन लिया जाएगा. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई पर अब फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर की है.


रवीना टंडन ने ट्विटर पर इस मामले में अपनी राय ज़ाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि हमारे भगवान प्यार और भक्त को आशीर्वाद देने के खिलाफ कब से हो गए. भक्त तो बस उस लम्हें को पवित्र बनाना चाहता था. शायद प्रपोज़ करने का वेस्टर्न तरीका और कल्चर ही सेफ है. गुलाब, मोमबत्तियां और चॉकलेट्स और रिंग.

रवीना टंडन ने कहा कि बहुत दुख हुआ. ये एक्शन उन लोगों के खिलाफ लिया जा रहा है जो बस एक साथ होने से पहले आशीर्वाद लेना चाहते थे. इस मामले पर कई लोगों की राय सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर कई पुलिस एक्शन पर सवाल उठा रहे हैं तो कई इसे सही भी ठहरा रहे हैं. पीयूष खांडेलवाल नाम के ट्विटर यूज़र ने कहा कि आप भगवान के सामने शादी भी कर सकते हैं. पर यहां दिक्कत ये है कि ये लोग ये सब वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं न कि आशीर्वाद के लिए. एक अन्य ने लिखा कि अगर मंदिर में शादी कर सकते हैं तो प्रपोज़ क्यों नहीं कर सकते.

Share:

Next Post

पूर्व आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव की 20 करोड़ 36 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की ईडी ने

Thu Jul 6 , 2023
देहरादून । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तराखंड और यूपी के पूर्व आईएएस अधिकारी (Former IAS officer of Uttarakhand and UP) राम बिलास यादव (Ram Bilas Yadav) की 20 करोड़ 36 लाख रुपए की (Worth Rs. 20 Crore 36 Lakh) चल-अचल संपत्ति (Movable and Immovable Property) कुर्क की (Attached) । राम बिलास यादव पर आय से […]