इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हवाओं का रुख बदला, दिन और रात का पारा चढ़ा

  • – दिन और रात के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी
  • – आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान
  • – ठंड की चुभन से थोड़ी राहत

इन्दौर (Indore)। शहर में लगातार नीचे जाता पारा कल से अचानक चढऩे लगा है। हवाओं का रुख बदलने से कल दिन और रात के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण ठंड की चुभन से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आज भी सुबह से कडक़ धूप महसूस हो रही है। हालांकि हवाओं में ठंडक का अहसास भी बना हुआ है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन यह परसों की अपेक्षा 2.1 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा था।


मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इंदौर आने वाली हवाओं का रुख लगातार उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ था, जिसके कारण उत्तर भारत के ठंडे क्षेत्र जैसे कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की ठंडी हवाएं इंदौर में भी तापमान में गिरावट ला रही थीं और ठंड का असर बढ़ रहा था, लेकिन कल से हवाओं का रुख बदलकर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हो गया है। इसके कारण यहां आने वाली हवाओं में ठंडक की कमी होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। हवाओं का रुख बदलने पर तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी।

Share:

Next Post

मेरे बच्चे मुझे ढूंढ रहे, मैं कैसे खाना खा लूं

Sun Nov 19 , 2023
परिवार से बिछड़ी 70 वर्षीय वृद्धा भटक रही थी सडक़ों पर आजाद नगर थाने ने पहुंचाया आश्रम, अब परिवार की तलाश इन्दौर (Indore)। मेरे बच्चे ढूंढ रहे होंगे… परेशान होंगे, क्या पता उन्होंने मेरी याद में खाना खाया होगा कि नहीं। मैं कैसे खाना खा लूं। दो निवाले गले से कैसे उतरेंगे। यह वह मां […]