ज़रा हटके विदेश

डॉक्‍टर ने महिला से कही ऐसी भयावह बात; सुनकर मां की हुई मौत, बॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप

डेस्क: डॉक्‍टर्स भी कई बार अजीब काम या गलतियां कर बैठते हैं और उनकी ये गलतियां (Mistakes) लोगों की जान पर भारी पड़ जाती हैं. टिकटॉक यूजर @elzbthhope के साथ भी ऐसा ही एक भयानक हादसा हुआ. इस घटना ने न केवल उनकी जिंदगी उलट-पुलट कर दी, बल्कि उनकी मां को भी हमेशा के लिए उनसे छीन लिया. इस घटना के बाद महिला का बॉयफ्रेंड भी उसे छोड़कर चला गया. घटना की जब हकीकत सामने आई तो महिला गुस्‍से से भर उठी. उसने TikTok पर पूरा मामला वीडियो (Video) के जरिए शेयर किया है.

डॉक्‍टर ने डायग्‍नोसिस में की भयावह गलती
महिला ने वीडियो में बताया कि वह अपने सालाना चैकअप के लिए महिला डॉक्‍टर से मिली. 20 साल से प्रैक्टिस कर रही ऑब्‍सटेट्रिक्‍स गायनेकोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर से उसे बताया कि वह एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) है. यह सुनकर महिला के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उसे इस बात पर भरोसा ही नहीं हुआ. वहीं उसकी मां हिस्‍टीरिया की शिकार थीं. जब उन्‍हें अपनी बेटी के बारे में चला तो सदमे से उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं महिला की बीमारी जानकर उसका बॉयफ्रेंड भी उसे छोड़कर चला गया.


फिर सामने आई हकीकत
द सन ने अपनी रिपोर्ट महिला के हवाले से आगे बताया, ‘डॉक्‍टर ने यह खबर बताते हुए मुझसे कहा कि हम कोशिश करेंगे कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा जिएं. मैं काफी समय तक सदमे में रही. इसके कई हफ्तों बाद में मैंने दूसरे डॉक्‍टर्स से कई टेस्‍ट कराए. उसमें पता चला कि मुझे ऐसी कोई बीमारी नहीं है. यहां तक कि उन्‍होंने कहा कि हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि किस आधार पर आपको एचआईवी पॉजिटिव कहा गया है. आपकी रिपोर्ट्स साफतौर पर बता रही हैं कि आपको ऐसी कोई बीमारी नहीं है. इसके बाद मैं फिर से महिला डॉक्‍टर के पास गई. तब उसने कहा कि मुझे यह जानकर अच्‍छा लगा कि आप एचआईवी नहीं हैं. ‘

टिकटॉक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 847k से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही बड़ी संख्‍या में लोगों ने टिप्‍पणियां भी की हैं. एक यूजर ने कहा, ‘मैं कल्पना नहीं कर सकता कि यह सब होने पर आपको कैसा लगा होगा?’ वहीं एक अन्‍य ने कहा, ‘मैं कुछ और ऐसे लोगों को जानता हूं जिनका गलत डायग्‍नोसिस किया गया इसलिए एक से ज्‍यादा डॉक्‍टर्स से राय ले लेना अच्‍छा होता है.’

Share:

Next Post

वीजा के कारण अटक रही इंदौरी मिल्खा की उड़ान

Fri Oct 8 , 2021
विदेश मंत्रालय तक पहुंची गुहार इंदौर। यूएसए (US) के टेनिसि (tennis)  में 16 अक्टूबर को होने जा रही बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा वल्र्ड चैम्पियनशिप ( Bigdog Backyard Ultra World Championship)  में इंदौर (Indore) के कार्तिक जोशी के जाने की राह आसान नजर नहीं आ रही है। अब तक वीजा के लिए होने वाली कोई भी प्रक्रिया […]