इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक माह में 183 से घटकर इस तरह 21 पर पहुंचा आंकड़ा, जानिए जनवरी का हाल


घटती जा रही है मरीजों की संख्या…21 नए मरीज आए, 7 फिर से पॉजिटिव
इंदौर। मरीजों की संख्या तो लगातार घट रही है, लेकिन अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों की रिपोर्ट भी फिर से पॉजिटिव आ रही है। कल आए 28 मरीजों में 7 वे मरीज हैं, जिनकी दूसरी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है।


जनवरी माह कोरोना से लडऩे वालों के लिए सुखद खबर लेकर आया था और लगातार मरीज कम होते गए। पहली जनवरी को शहर में जहां 183 मरीज निकले थे तो इनकी संख्या कम होते-होते अब दो अंकों तक सीमित हो गई है। कल जो मरीज आए हैं, उनमें से 7 मरीज रिपीट पॉजिटिव आए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल कुल 2 हजार 488 सैम्पलों की जांच की गई थी, जिसमें आरटीपीसीआर के सैम्पल 1 हजार 240 तो रैपिड के 1199 सैम्पल थे। इसमें से 2 हजार 453 मरीज नेगेटिव निकले तो 28 नए पॉजिटिव आए हंै। पिछले कई दिनों से मरीजों की मौत का आंकडृा भी स्थित है और इससे लग रहा है कि कोरोना की वीभिषिका समाप्त हो गई है। यानि अब इसके जानलेवा होने के आसार कम हो गए हैं। अस्पताल और आइसोलेशन में अब मात्र 331 मरीज बचे हैं, जो कल 349 थे।

Share:

Next Post

अब चिन्टू ने खड़ा किया विवाद, 34 नंबर में प्रत्याशी का नाम घोषित कर डाला

Fri Feb 5 , 2021
इंदौर। पिछले दिनों कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा भरी सभा में पार्षद प्रत्याशी का नाम घोषित करने को लेकर जोरदार बवाल हो गया था तो कल पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे ने वार्ड क्रमांक 34 की बैठक में मंच से कह डाला कि यहां से कान्हा पटेल की पत्नी को टिकट दिया जा रहा […]