बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP में नौतपा का पहला दिन खूब तपा, कल से Yas तूफान के प्रभाव के चलते भारी बारिश के आसार


भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नौतपा का पहला दिन खूब तपा। 14 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा तो वहीं भोपाल (Bhopal) में मौसम (Weather) के तेवर थोड़े नरम दिखे। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तूफान यास के असर के चलते कल से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। भोपाल में नौतपा के पहले दिन दिन का तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। ऐसा 7 साल बाद हुआ जब नौतपा के पहले दिन पारा 40 डिग्री तक नहीं पहुंच सका। इससे पहले 2014 में भी नौतपा के पहले दिन तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।

हालांकि सोमवार के मुकाबले दिन के तापमान में 0.6 डिग्री का इजाफा हुआ। इसके बावजूद तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। रात का तापमान 23.4 डिग्री रहा। 24 घंटे में तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट हुई जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम रहा।



नौतपा में सबसे ज्यादा गर्म रहा रायसेन
रायसेन(Raisen) प्रदेश भर में सबसे ज्यादा गरम रहा। रायसेन में तापमान 42.4 डिग्री, रतलाम 41.2 डिग्री, खंडवा 41.5डिग्री, खरगोन 41 डिग्री, खजुराहो 41डिग्री, नोगांव 41डिग्री, धार40.4 डिग्री,गुना 40.2 डिग्री, होशंगाबाद 4.।9 डिग्री, राजगढ़ 40.2 डिग्री, शाजापुर 40.2डिग्री, श्योपुर शिवपुरी40.6डिग्री, उज्जैन 40.5डिग्री, सागर 39.4डिग्री, भोपाल 39.8डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।

एमपी में पड़ेगा तूफान यास का असर
मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि मध्य प्रदेश में भी तूफान यास का असर दिखाई देगा। तूफान ताऊ ते गुजरने के बाद अब बाद यास से भी कुछ जगहों पर पर असर होगा। कल से कुछ जिलों में गरज चमक के हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में कही कही बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बूंदाबांदी के चलते तपिश का लोगों को अहसास नही होगा। नौतपा के बीच तूफान यास के असर से बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

नौतपा की शुरुआत से पहले ही मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार नौतपा के शुरुआती 4 दिन ही गर्मी लोगों को झुलसाएगी। 4 दिनों के बाद प्रदेश में बारिश (rain) की संभावना है। बारिश होने से इस बार नौतपा ज्यादा गर्म नहीं रहेगा। तापमान ना बढ़ने से लोगों को तपिश और तीखी गर्मी से निजात मिलेगी। बीते 9 सालों में सिर्फ चार बार ही नौतपा सबसे ज्यादा गर्म रहा है ।

Share:

Next Post

बुध, शुक्र और शनि ग्रह अपनी राशि में मौजूद रहेंगे

Wed May 26 , 2021
इन्दौर।  आज वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि (Full moon date) है। सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व रहता है। आज पूर्णिमा तिथि (Full moon date) बेहद खास भी रहने वाली है क्योंकि इस तिथि पर चार शुभ संयोग (auspicious coincidence) बन रहे हैं और तीन ग्रह अपनी ही राशि में रहेंगे। इस वजह […]