जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

साल का पहला चंद्रग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन वृश्चिक राशि पर

उज्जैन। साल का पहला चंद्रग्रहण (lunar eclipse) 16 मई को प्रातः काल 07 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। 16 मई 2022 को खग्रास चंद्रग्रहण (Khagras Lunar Eclipse) होगा, जो भारत में नहीं दिखाई देगा।

यह जानकारी श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय (Sri Kallaji Vedic University) के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी (Dr. Mrityunjay Tiwari, Head of Astrology Department)  ने बताया कि दृश्य नहीं होने के कारण इसका कोई धार्मिक महत्व नहीं होगा, लेकिन वृश्चिक राशि में लगने के कारण यह विभिन्न राशियों पर प्रभाव डालेगा। इस ग्रहण से वृश्चिक राशि में कई परिवर्तन आएंगे। इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। जहां यह ग्रहण देखा जा सकेगा वहां पर लाल दिखेगा इसलिए इस दिन के चंद्रमा को ब्लड मून भी कहा जाएगा। वैशाख पूर्णिमा के पूजा पाठ आदि किसी भी समय मुहूर्त अनुसार किए जा सकते हैं। ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में होगा, इसलिए इस ग्रहण के कारण इस राशि के लोगों के जीवन में कई परिवर्तन महीनों तक प्रभावित करेंगे। ग्रहण का भले ही सूतक काल न हो, लेकिन हमें ग्रहण से जुड़ दान पुण्य आदि कर लेना चाहिए।



वृश्चिक राशि के लोगों को नौकरी से लेकर व्यापार और निजी जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है। इसलिए किसी भी तरह के फैसले सोच समझकर लें। जल्दबाजी में कोई काम न करें।

 

बता दें कि इस सल कुल चार ग्रहण लग रहे हैं, दो चंद्रग्रहण और दो सूर्य ग्रहण। 16 मई के बाद अब 25 अक्टूबर 2022 को स्वाति नक्षत्र और तुला राशि पर सूर्य ग्रहण शाम 4:23 बजे शुरू होगा। यह ग्रहण शाम 6:25 बजे समाप्त होगा। इस ग्रहण के देश के विभिन्न स्थानों में दिखाई देने से प्रभाव पड़ेगा। 8 नवंबर 2022 को खण्डग्रास चंद्र ग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि पर होगा। यह भी भारत में दिखाई देगा। दो ग्रहण दिखाई देंगे और दो ग्रहण दिखाई नहीं देंगे।

 

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG को स्थगित करने की याचिका खारिज की, 21 मई को ही होगा एग्जाम

Fri May 13 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी. इस परीक्षा का आयोजन आगामी 21 मई को होना है. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार की इस दलील को स्वीकार किया कि इस परीक्षा के आयोजन में किसी भी तरह की देरी का मतलब अस्पतालों […]