जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा सावन का पहला मंगलवार, हनुमान जी की बरसेगी कृपा

नई दिल्ली। भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित सावन मास(Sawan month) 14 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है, जिसका समापन 12 अगस्त को होगा। सावन में सोमवार के साथ ही मंगलवार का भी विशेष महत्व (special importance) होता है। सावन में मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत (Mangala Gauri Vrat) रखा जाता है। यह व्रत माता पार्वती को समर्पित माना गया है। मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman ji) को समर्पित होता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से संकटों से मुक्ति (freedom from troubles) मिलने व मनोकामना पूरी होने की मान्यता है। ऐसे में सावन के पहले मंगलवार पर भगवान शिव के साथ बजरंगबली का आशीर्वाद (Blessings) प्राप्त करने का शुभ संयोग बन रहा है। जानें सावन के पहले मंगलवार पर किन राशियों पर रहेगी पवनपुत्र हनुमान जी की कृपा-



मेष-
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मेष राशि (Aries) के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। इस राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव हैं। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा (Worship) करने से मंगल ग्रह के मजबूत होने की मान्यता है। कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा करने से आर्थिक उन्नति होती है।

सिंह-
शास्त्रों के अनुसार, सिंह राशि वालों पर बजरंगबली अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। इस राशि के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं। हनुमान जी की पूजा करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होने के साथ संकटों से मुक्ति मिलने की मान्यता है।

कुंभ-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि वालों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। जिस वजह से इस राशि के जातक जिस काम में हाथ डालते हैं उन्हें जल्दी सफलता हासिल होती है। हनुमान जी की कृपा से इनका जीवन खुशहाल रहता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारियां सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

पहली बार डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय रुपया (Indian Rupee) आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले 7 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.05 पर आ गया है। सोमवार को रुपया 79.97 पर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर इस साल अब तक भारतीय रुपये के मुकाबले 7.5% ऊपर है। डॉलर इंडेक्स सोमवार को […]