इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फर्जी एफडी पर जमानत करवाने वाले गिरोह की सरगना महिला निकली

इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कुछ दिन पहले कोर्ट में फर्जी ऋण पुस्तिका (fake loan book) पर जमानत करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। अब तक 35 लोग किए जा चुके हैं। इनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि कोर्ट में फर्जी एफडी पर जमानत करवाने वाला गिरोह भी सक्रिय है। इसकी सरगना एक महिला है। क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम उसकी तलाश में जुटी है।


दो माह पहले क्राइम ब्रांच (crime branch) ने फर्जी ऋण पुस्तिका पर इंदौर और आसपास के जिलों की कोर्ट में बदमाशों की फर्जी जमानत करवाने वाले प्रकाश चावड़ा और करण के गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह के 35 के लगभग सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें इंदौर, उज्जैन और देवास के लोग भी शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से 87 फर्जी ऋण पुस्तिकाएं और जज के हस्ताक्षर के एक हजार पन्ने मिले थे, जिन पर बदमाशों की जमानत करवाई जाती थी। पुलिस को इस गिरोह के 30 से अधिक लोगों की तलाश है। इन फर्जी जमानतदारों से पुलिस को पता चला है कि कोर्ट में फर्जी एफडी पर जमानत करवाने वाले गिरोह भी सक्रिय हैं। एडिशनल कमिश्नर क्राइम राजेश हिंगनकर ने बताया कि तीन और गिरोह कोर्ट में सक्रिय हैं। इनमें से एक के बारे में पता चला है कि यह गिरोह एक महिला चलाती है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस जल्द ही कोर्ट में फर्जी जमानत करवाने वाले कुछ और गिरोह का भंडाफोड़ करेगी। ज्ञातव्य है कि फर्जी जमानत लेकर हत्या, रेप और कई गंभीर मामलों के आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी फिर से तलाश कर रही है।

 

Share:

Next Post

मैरिटल रेप का मामला पहुंचा SC, दिल्ली हाईकोर्ट के जज के फैसले को दी गई चुनौती

Tue May 17 , 2022
नई दिल्ली: मैरिटल रेप के मामले मे दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. मैरिटल रेप यानी पत्नी से जबरन शारीरिक संबंध बनाना अपराध है या नहीं, इस पर दिल्ली हाई कोर्ट की 2 जजों की बेंच ने कुछ दिनों पहले बंटा हुआ फैसला दिया था. अब खुशबू सैफी […]