इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन थानों में सक्रिय है कार के कांच फोडक़र बैग उड़ाने वाली गैंग

एक माह में पांचवीं वारदात, ई-रिक् शा में भागते हुए आरोपी कैद

इंदौर। कार (car) के कांच (Glass) फोडक़र बैग उड़ाने वाली गैंग शहर के तीन थानों में सक्रिय है। यह गैंग एक माह में पांच वारदाते कर चुकी है। पुलिस को उनके ई-रिक् शा में भागते फुटेज भी मिले हैं, लेकिन अब तक यह गैंग पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है।


कल लसूडिय़ा थाना (Lasdia pollice station) क्षेत्र में होटल बैकयार्ड के बाहर खड़ी राहुल गोसर की इनोवा कार का कांच फोडक़र अज्ञात बदमाश बैग चुरा ले गए, जिसमें लैपटॉप और आईफोन था। मामले की रिपोर्ट लसूडिय़ा थाने में दर्ज करवाई गई है। इसके पहले एक ही दिन में विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलसिटी की पार्किंग में खड़ी मनोज पांडे और संदेश मिश्रा की कार को बदमाशों ने निशाना बनाया था और कांच फोडक़र बैग व लैपटॉप चुराकर ले गए थे। इस मामले में विजयनगर पुलिस को फुटेज मिले हैं, जिसमें बदमाश कांच फोड़ते तो नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ई-रिक्शा से भागते हुए कैद हुए हैं। इस आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इसके अलावा विजयनगर क्षेत्र में ही शॉपिंग मॉल की पार्किंग में खड़ी अरुण केथूनिया की कार को भी बदमाश निशाना बना चुके हैं। एक वारदात पलासिया थाना क्षेत्र में भी हो चुकी है। इस मामले में भी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। यह गैंग तीन थानों में सक्रिय है और होटल और मॉल की पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को निशाना बना रही है। पुलिस को अंदेशा है कि यह कोई बाहरी गैंग है, जो लगातार कारों को निशाना बना रही है

Share:

Next Post

हत्यारी खोह से 14 घंटे बाद मिली दूसरी लाश

Mon Jul 24 , 2023
इंदौर (Indore)। समीपस्थ खुडै़ल के अंतर्गत हत्यारी खोह में कल पिकनिक मनाने गए जिस छात्र की डूबने से मौत हुई थी, उसके शव को आज सुबह 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खोज निकाला। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से चार दोस्त रविवार को पिकनिक मनाने के लिए […]