इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हत्यारी खोह से 14 घंटे बाद मिली दूसरी लाश

इंदौर (Indore)। समीपस्थ खुडै़ल के अंतर्गत हत्यारी खोह में कल पिकनिक मनाने गए जिस छात्र की डूबने से मौत हुई थी, उसके शव को आज सुबह 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खोज निकाला। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से चार दोस्त रविवार को पिकनिक मनाने के लिए गए थे। गहरी खाई में नहाने के दौरान दो डूब गए थे । रात 9 बजे तक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। उस दौरान 18 वर्षीय रोहित किशनसिंह निगम निवासी एलआईजी कॉलोनी के शव को निकाल लिया गया था। आज सुबह पुलिस ने फिर दूसरे युवक सुमित पिता राकेश कोगे निवासी चौहान नगर के शव को निकालने के लिए अभियान शुरू किया। सुबह 8 बजे उसकी लाश मिल गई। चौकी प्रभारी कंपेल सत्येंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि खतरनाक रास्ते और ग्यारह सौ फीट की खाई से ऊपर तक लाने में पुलिस और बचाव कार्य में लगे ग्रामीण युवकों को काफी मशक्कत करना पड़ी।

रास्ते में कई जगह रुकना पड़ा। जैसे-तैसे युवकों की टोली सुमित के शव को कंधों पर लेकर ऊपर तक आई। पुलिस का कहना है कि चार युवक खाई के पास सख्ती होने के कारण यह डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर मेनफॉल के पास उतरे थे और 2-3 फीट के गड्ढों को पार करते हुए चौथे कुंड तक पहुंचे थे। नहाने के दौरान सुमित और रोहित डूब गए थे। कल से ही गांव के सुरेंद्र दांगी, संजू पटेल, जीवन पटेल, अरविंद चौकी पर तैनात आरक्षक रमेश मेढ़ा सतत रूप से लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि 2 साल पूर्व भी यहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक जान गंवा चुका है। जिस 17 वर्षीय सुमित की मौत हुई है, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसके पिता करही जिला खरगोन में रहते थे, लेकिन बेटे की पढ़ाई के कारण अपना कारोबार समेट कर इंदौर आ गए थे और यहां मजदूरी कर रहे थे। उन्हें क्या पता था कि जिसके लिए इंदौर आए हैं, वही नहीं रहा है।

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: सोने के घट गए दाम, चांदी की चमक हुई फीकी, चेक करें लेटेस्ट गोल्ड-सिल्वर रेट्स

Mon Jul 24 , 2023
नई दिल्ली: सोना और चांदी के दाम में इस हफ्ते फिर गिरावट देखी जा रही है और ये ऊपरी स्तरों से काफी नीचे आकर ट्रेड कर रहे हैं. सोना और चांदी के रेट में बीते शुक्रवार को भी काफी गिरावट दर्ज की गई थी. सोना और चांदी के रेट में ये गिरावट ग्लोबल डिमांड के […]