इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भमोरी में भंगार गाडिय़ों का ढेर देख भडक़े मेयर

इन्दौर। महापौर ने आज अफसरों के साथ विजयनगर और कई अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो भमोरी में कई जगह सडक़ किनारे भंगार गाडिय़ों का ढेर लगा था। इस पर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यह क्या स्थिति है। गाडिय़ां तत्काल हटवाई जाए और वहां क्षेत्र के डेवलपमेंट के लिए पार्षद के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई जाए। उद्यान विभाग के अधिकारी भी जमकर लू उतारी।

कल भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अंतिम चौराहा से लेकर बड़ा गणपति, खजराना, पलासिया और कई अन्य क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान अफसरों को तमाम हिदायतें दी थीं। आज सुबह अधिकारियों के साथ उन्होंने विजयनगर, भमोरी और उसके आसपास दौरा किया तो कई जगह सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को फटकार लगाई। कई हल्ला गाडिय़ों के कर्मचारी गायब थे, जिनमें से 8 की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध छानबीन करने के आदेश अफसरों को दिए। पिछले दो दिनों से शहर की सफाई व्यवस्था देखने के लिए महापौर अफसरों के साथ अलग-अलग जगह पहुंच रहे हैं। भमोरी क्षेत्र में कई विकास कार्यों को लेकर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद के साथ-साथ अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को कहा, ताकि क्षेत्र का भी कायाकल्प हो सके।


ग्रीन वेस्ट नहीं उठाने की सर्वाधिक शिकायतें
शहर में कई स्थानों पर पेड़ों की छंटाई के बाद निकला ग्रीन वेस्ट नहीं उठाने की शिकायतें निगम अधिकारियों को मिल रही हैं और ऐसी शिकायतों के मामले में अधिकारी कचरा उठाने की जगह पल्ला झाड़ लेते हैं। इसी मामले में आज सुबह महापौर ने ग्रीन वेस्ट के मामलों को लेकर उद्यान विभाग के अधिकारी चेतन पाटील को जमकर फटकारा। विजयनगर क्षेत्र में भी कई जगह सडक़ों के किनारे ग्रीन वेस्ट पड़ा मिला और रहवासियों ने कचरा नहीं उठाने की शिकायत भी की।

Share:

Next Post

सरकारी अस्पतालों में एप से होगा ओपीडी पंजीयन

Mon Oct 31 , 2022
हमीदिया अस्पताल में प्रयोग सफल, अब मेडिकल कालेजों से संबद्ध सभी अस्पतालों में लागू करने की तैयारी भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कालेजों से संबद्ध अस्पतालों में मरीजों का ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) पंजीयन और जांच रिपोर्ट आनलाइन मिल जाएगी। इन अस्पतालों में हास्पिटल मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) शुरू किया जा रहा है। […]