विदेश

कर्ज से हलकान पाकिस्तान को मिली संजीवनी, IMF ने खोल दिया खजाना, जानिए कितने रुपए मिले

वाशिंगटन: पाकिस्तान (Pakistan) की इन दिनों कर्ज (Loan) से माली हालत खराब है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने बेलआउट (Bailout) पैकेज के हिस्से के रूप में पाकिस्तान को 1.1 बिलियन (Billion) अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के तत्काल वितरण को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही IMF ने कहा है कि देश को अपनी अर्थव्यवस्था (economy) को पटरी पर लाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार इस संबंध में एक निर्णय IMF के कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिया गया क्योंकि इसने IMF के स्टैंड-इस विकास द्वारा समर्थित पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम की दूसरी और अंतिम समीक्षा पूरी की, एसबीए के तहत संवितरण लगभग 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया.

पढ़ें- 5 चीनी इंजीनियरों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकियों का ही हाथ, अब खुद को दे रहे हैं शाबाशी, क्या है वजह?

IMF के उप प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?
IMF के उप प्रबंध निदेशक एंटोनेट सईह ने कहा, “आगे की महत्वपूर्ण चुनौतियों को देखते हुए, पाकिस्तान को इस कड़ी मेहनत से हासिल की गई स्थिरता का लाभ उठाना चाहिए. मौजूदा व्यवस्था से परे – ठोस व्यापक आर्थिक नीतियों और संरचनात्मक सुधारों के साथ मजबूत, समावेशी और टिकाऊ विकास करना चाहिए.” उन्होंने कहा, निरंतर बाहरी समर्थन भी महत्वपूर्ण होगा.

IMF के अधिकारी ने कहा कि मजबूत, दीर्घकालिक समावेशी विकास हासिल करने और नौकरियां पैदा करने के लिए संरचनात्मक सुधारों में तेजी लाने और पर्याप्त रूप से वित्तपोषित बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम के माध्यम से सबसे कमजोर लोगों की निरंतर सुरक्षा की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकताओं में राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों (SI) के सुधार को आगे बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि सभी एसओई नई नीति ढांचे के तहत आते हैं, शासन और भ्रष्टाचार विरोधी संस्थानों को मजबूत करना और जलवायु को समावेशी बनाना जारी रखना है.

Share:

Next Post

लॉन्च के बाद ही खत्म हो जाता Chandrayaan-3, अगर ये काम न करते ISRO के साइंटिस्ट

Tue Apr 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । Chandrayaan-3 चंद्रमा पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया होता अगर ISRO के साइंटिस्ट (scientist) उसकी दिशा और गति नहीं बदलते. भारत का सबसे सफल मून मिशन (moon mission) 14 जुलाई 2023 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. यह मिशन चंद्रमा पर पहुंचने […]