इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पारा फिर लुढक़ा, छह दिन बाद 20 डिग्री के नीचे पहुंचा

  • दिन में तेज धूप और रात को ठंडी हवाएं

इंदौर (Indore)। शहर में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। छह दिनों बाद कल रात पारा फिर लुढक़कर 20 डिग्री के नीचे पहुंचा। दूसरी ओर दिन में तेज धूप के कारण गर्मी बनी हुई है और शाम होते ही हवाओं में ठंडक का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 1.6 डिग्री कम था। इससे पहले पिछले गुरुवार की रात तापमान 20 डिग्री से कम हुआ था। उसके बाद से यह 20 डिग्री से ज्यादा पर ही बना हुआ था। इस दौरान उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में और बढ़ोतरी और रात के तापमान में कमी नजर आएगी और पारा 18 से 19 डिग्री के बीच रहेगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस 40 नाम तय, कई विधायकों के कटेंगे टिकट,नए को मौका

Wed Oct 18 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) अपनी पहली सूची में 144 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। शेष 86 उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस चयन समिति (congress selection committee) की बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष […]