भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में दो दिन बाद फिर चढ़ेगा पारा

  • नौतपा से पहले भी तपने के लिए रहें तैयार

भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी का असर भले ही थोड़ा कम हुआ है, पर उमस ने बेहाल कर रखा है। पूर्वी हिस्से में ज्यादा गर्मी है। यहां रात का तापमान भी 32 डिग्री पर बना हुआ है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म खजुराहो रहा, वहीं दमोह की रात सबसे ज्यादा गर्म थी। दो दिन बाद फिर पारा बढऩे की संभावना जताई गई है। यानी फिर से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी। देशभर में मानसूनी गतिविधयों के सक्रिय होने का खासा प्रभाव मध्य प्रदेश में पड़ता नहीं दिख रहा है। प्रदेश में जून के मध्य तक मानसून दस्तक दे सकता है।



मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश के लोगों को गर्मी से इतनी जल्दी छुटकारा नहीं मिलने वाला। भले ही प्रदेश में दो दिन तापमान कम हुआ है और एक-दो दिन ऐसा ही स्थिर बना रहेगा, लेकिन गर्मी दोबारा बढऩे की संभावना है। मौसम जानकारों के अनुसार दो दिन बाद तापमान फिर चढऩे लगेगा। पड़ोसी राज्यों से आ रही हवाएं फिर असर दिखाएंगी। मई के अंतिम सप्ताह में गरज-चमक के साथ कुछ जिलों में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। आगे भी शुष्क बने रहने की संभावना है। दो दिन बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी को देखने को मिलेगी। मंडला और जबलपुर में दिन का तापमान 2 डिग्री से ज्यादा उछला है। वहीं दमोह में रात का पारा 4.5 डिग्री ऊपर चढ़ा है। मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो खजुराहो में अधिकतम तापमान सर्वाधिक रहा। खजुराहो में 44.8, खरगोन-सीधी में 44.2, खंडवा में 44.1, नौगांव में 44, दतिया में 43.7, ग्वालियर-दमोह-सिवनी में 43.6, रीवा में 43.4, सतना में 43.2, सागर-रायसेन-टीकमगढ़ में 43 डिग्री तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो दमोह की रात सबसे गर्म रही। दमोह में 32, टीकमगढ़ में 29.5, जबलपुर-सीधी में 28.4, दतिया में 28.2, ग्वालियर में 28.1, सागर में 27.2, सतना-खंडवा-खरगोन-नौगांव में 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

मरीजों को अब ब्लड बैंक से मुफ्त मिलेगा खून

Thu May 19 , 2022
निजी अस्पताल ले रहे थे तय शुल्क से ज्यादा भोपाल। खून से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अगर वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं तो उन्हें सरकारी ब्लड बैंक से रक्त नि:शुल्क मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेजों के साथ सीएमएचओ को इस आशय के निर्देश जारी किए […]