इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उज्बेकिस्तान दूतावास से लौटी महिला की कार का कांच फोडक़र बदमाश डॉलर, नकदी और जेवर ले उड़े

इंदौर। उज्बेकिस्तान की राजधानी स्थित दूतावास में कार्यरत एक महिला प्लेन से इंदौर पहुंची और घर जाने से पहले परिजन के साथ 56 दुकान पर कुछ खाने के लिए पहुंची। उसकी कार का पिछला कांच फोडक़र बदमाश डॉलर, नकदी और जेवर ले उड़े।


तुकोगंज पुलिस ने बताया कि स्मृति आदित्य उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के दूतावास में आईसीसीआर में 4 साल से कार्यरत थीं। वह इंदौर लौटीं तो परिजन लेने के लिए एयरपोर्ट गए। घर जाने से पहले सभी 56 दुकान पर कुछ खाने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपनी कार  उदासीन आश्रम के गेट पर खड़ी की थी। कार का कांच फोडक़र चोर अमेरिकी डॉलर, सोने की अंगूठी, दस्तावेज, नकदी 24 हजार और मोबाइल ले उड़े। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

 

Share:

Next Post

गुजरात: AAP की एंट्री ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय, सर्वे में केजरीवाल की पार्टी 2 सीटें मिलने का अनुमान

Tue Oct 4 , 2022
अहमदाबाद। गुजरात (gujarat) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) में अब महज 2 महीने की दूरी है। चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP)) ने पूरे दमखम से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। लगातार 27 सालों से […]