इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गरबा पंडाल में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

एक अन्य स्थान पर भी गरबे में डांस करने को लेकर युवक से मारपीट

इंदौर। गरबे के दौरान विवाद लगातार सामने आ रहे हैं। कहीं वर्ग विशेष के लोगों के गरबे में प्रवेश को लेकर विवाद हो रहा है तो कल गरबा स्थल पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, वहीं दूसरे से डांस को लेकर मारपीट की गई। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।


पहला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र (Arodrum poice staion) का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर अशोक नगर में गरबा पंडाल में हर्षित पिता मुकेश पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। बताते हैं कि हमला मनीष, पीयूष और उसके साथियों ने किया। घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल किया गया है। बताते हैं कि यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। एरोड्रम पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा मल्हारगंज क्षेत्र के दस्तूर गार्डन में गरबे के दौरान डांस करने को लेकर हुए विवाद में सिद्धांत पांडे को रास्ते में रोककर लक्की यादव और प्रांजल ने हमला कर दिया। मल्हारगंंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि गरबों के दौरान इस साल कई स्थानों पर विवाद की स्थिति बनी है। सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं।

 

Share:

Next Post

उज्बेकिस्तान दूतावास से लौटी महिला की कार का कांच फोडक़र बदमाश डॉलर, नकदी और जेवर ले उड़े

Tue Oct 4 , 2022
इंदौर। उज्बेकिस्तान की राजधानी स्थित दूतावास में कार्यरत एक महिला प्लेन से इंदौर पहुंची और घर जाने से पहले परिजन के साथ 56 दुकान पर कुछ खाने के लिए पहुंची। उसकी कार का पिछला कांच फोडक़र बदमाश डॉलर, नकदी और जेवर ले उड़े। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि स्मृति आदित्य उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के […]