भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

झांसी से आए बदमाशों ने भोपाल में की आधा दर्जन चोरी की वारदातें

भोपाल। झांसी के दो बदमाश भोपाल में चोरी करने के लिए आए और कुछ महीना में ही आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं पुलिस ने उन्हें पिस्टल, कट्टे और हथियार के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से करीब साढ़ेÞ तीन लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश पिस्टल और कट्टा लेकर पदनाम नगर में चोरी करने की नियत से घूम रहे हैं। खबर लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अफ रोज उर्फ फि रोज उर्फ रईस और अजहर खान बताया। दोनों झांसी के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं तलाशी लेने पर पुलिस को अफ रोज के पास से लोडेड पिस्टल, आरी और ब्लैड मिली। जबकि अजहर के पास से पुलिस को लोडेड कट्टा मिला। पुलिस सख्ती से हुई पूछताछ में बताया कि वह हथियार लेकर चोरी करने के लिए जाते थे। उन्होंने अब तक करीब आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से करीब साढेÞ़ तीन लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। टीआई भदौरिया ने बताया कि दोनों बदमाशों का झांसी में आपराधिक रिकार्ड रहा है। इसलिए वह भोपाल में आकर चोरी करने के लिए किराए का मकान लेकर रहने लगे थे। दोनों लंबे समय से बरखेड़ी में रह रहे थे। भोपाल पुलिस ने झांसी पुलिस से दोनों का आपराधिक रिकार्ड मांगा है। पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ में चोरी के अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।

Share:

Next Post

‘हीरोपंती 2’ में धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, जानें कब रिलीज होगी ये फिल्म

Tue Jan 4 , 2022
मुंबई: बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नए साल में नए धमाके लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता क्योंकि उनमें वर्ल्ड क्लास एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं. टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ इस साल ईद पर रिलीज होने जा […]