इन्दौर। कालानी नगर के कपड़ा व्यापारी सचिन चोपड़ा की हत्या करने वाले रोहित पिता रमेशचंद्र रायकवार निवासी देवगुराडिय़ा की गिरफ्तारी में लगी पुलिस को रैपिड़ो के रिकार्ड से उसका नाम और पता मालूम हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस समय रहते नहीं गिरफ्तार करती तो वह आत्महत्या करने का मूड बना चुका था। उल्लेखनीय है कि 5 मार्च को कालानी नगर में सचिन चोपड़ा कि हत्या पैसों की लेन-देन में उसी के घर में कर दी थी। इसके बाद घर में रुक रहा हत्यारा वहां से भाग गया।
सीसीसीटीवी कैमरों के आधार पर एक संदिग्ध फुटेज पुलिस के हाथ लगा था, जिसकी जांच करते-करते पुलिस नवलखा की एक होटल तक जा पहुंची। हत्यारा सचिन के घर तीन दिन से आना जाना कर रहा था। उस दौरान उसने कभी किसी बाइक सवार से लिफ्ट ली तो कभी रैपिडो टू व्हीलर बुक की। एक फुटेज में वह रेपिडो वाले के साथ जाते हुए पुलिस को दिखा तो पुलिस ने रैपिडो के नंबर आधार पर उसके चालक तक पहुचंकर उससे पूछताछ की। इस पर बुकिंग के दौरान जो डाटा उसने रैपिडो कंपनी की साइड पर ऑनलाइन किया था, उससे ही उसकी पहचान रोहित के रूप में हुई। पुलिस के पास फुटेज और नाम आने के बाद पुलिस उस तक आसानी से पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गुगल पर सर्च किए आत्महत्या करने के तरीके
जब रोहित को गिरफ्तार किया गया तो उसके पास ब्लड प्रेशर की गोलियों का एक पत्ता मिला। उससे इसके बाद में पूछताछ की तो उसने बताया कि सचिन की हत्या करने के बाद उसने गूगल पर आत्महत्या करने के तरीके सर्च किया, जिसमें एक साथ ब्लड प्रेशर की गोलियां खाने पर आत्महत्या करने का तरीका उसे सबसे सही लगा। जब वह गिरफ्तार हुआ उससे पहले उसने काफी मात्रा में बीयर पी थी। इसके बाद वह सारी गोलियां एक साथ खाने वाला था, ताकि उसकी भी मौत हो जाए और पुलिस उसे पकड़ नहीं पाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved