पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि झूठ बोलना और बाद में झूठ पकड़े जाने पर चुप्पी साध लेना कांग्रेस की फितरत रही है। जवान और किसान की बात करने वाले कांग्रेस के युवराज ने तो सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाया था। बाद में जब वीडियो जारी हुआ और पाकिस्तान के एक सांसद ने भी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही, तो युवराज ने चुप्पी साध ली।
पूर्व मंत्री यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सैनिकों की पेंशन पर एक बार फिर कांग्रेस के युवराज झूठ का आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार सैनिकों की पेंशन में कोई कटौती नहीं कर रही है। जवान और किसान की सुविधा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सामने से दुश्मनों का मुकाबला किया है। यहीं वजह है कि आज देश की सेना का हौसला बुलंदियों पर है। शरहद पर भारतीय सैनिक शहीद होते रहे, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने दुश्मनों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मजबूत इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। यादव ने कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा शुरू से विवादास्पद रहा है। जनता इससे पूरी तरह वाकिफ है। यही कारण है कि जनता एक-एक राज्य से इस पार्टी का सफाया करती जा रही है। आने वाले दिनों में किसान आंदोलन पर भी कांग्रेस का सच देर-सवेर सामने आ ही जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के दर्ज मुकदमों में सु्प्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक सांसद की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। […]
जम्मू। जम्मू जिले में कोरोना मामले बढ़ने के मद्देनजर रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है। बुधवार रात दस बजे से कर्फ्यू लगेगा। डीसी अंशुल गर्ग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संक्रमण की दर 0.2 फीसदी से अधिक हो गई है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से एहतियाती […]
वाराणसी । वाराणसी में शुक्रवार को काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और ज्ञानव्यापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के अंदर सर्वे और वीडियोग्राफी (Surveys and Videography) की गई। जब टीम नापी के लिए आई तो उस समय तनाव का माहौल बन गया। दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाहुअकबर की नारेबाजी शुरू […]
लाहौल स्पीति। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के थोरंग गांव में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस शख्स की पत्नी समेत परिवार के छह लोग भी संक्रमित हैं। भूषण ठाकुर (52) ही गांव में अकेले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें कोरोना छू भी नहीं पाया। भूषण ने बताया कि कोरोना से […]