टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचानें आ गया Note 11 सीरीज का नया फोन, लो बजट में मिलेंगें जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने चोरी-छिपे Note 11 सीरीज का नया मॉडल पेश कर दिया है। नाइजीरिया(Nigeria) में घोषित, नया पेश किया गया नोट 11i नोट 11, नोट 11 प्रो और नोट 11एस जैसे अन्य मॉडलों के साथ बेचा जाएगा। यहां Note 11i के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी दी गई है। Infinix Note 11i के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है। Infinix Note 11i में बड़ी स्क्रीन, 48MP का कैमरा और 5000mAH की बड़ी बैटरी है। आइए जानते हैं Infinix Note 11i की कीमत और फीचर्स…

Infinix Note 11i फोन की कीमत
Note 11i की कीमत 160 डॉलर (11,894 रुपये) है। यह तीन कलर ग्रीन, काला और नीले में उपलब्ध है।

Infinix Note 11i स्‍मार्टफोन फीचर्स
Infinix Note 11i में 6.95-इंच का IPS LCD पैनल है जो 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1080 x 2460 पिक्सल का फुल HD+ रेजोल्यूशन, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देता है। डिवाइस के हुड के नीचे Helio G85 चिपसेट मौजूद है। Infinix Note 11i 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। यह Android 11 OS और XOS 7.6 UI के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है।

Infinix Note 11i कैमरा



Infinix Note 11i में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैक पैनल में f/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और क्वाड-एलईडी फ्लैश यूनिट है। डिवाइस के हुड के नीचे 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ है।

Infinix Note 11i के अन्य फीचर्स
Infinix Note 11i के अन्य सुविधाओं से लैस है जैसे डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग, एआई शोर में कमी, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, डुअल 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट के साथ डुअल स्पीकर, और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक।

Share:

Next Post

पांच दिन में 150 बकायादारों से वसूले एक करोड़

Mon Nov 15 , 2021
इंदौर। बिजली कंपनी (electricity company) पुराने बकायादारों से सख्ती के साथ वसूली (Recovery) करने का अभियान चला रही है। खासकर जिन उपभोक्ताओं (consumers) से 50 हजार से 3 लाख तक की राशि 6 से 8 महीने से बकाया है उन पर जब्ती की कार्रवाही की जा रही है। बिजली कंपनी (electricity company) क्षेत्र के 15 […]