इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केमिकल के टैंकर का नोजल ढीला था, कई वाहन चालकों को जला दिया

शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया की घटना, टैंकर चालक फरार
इन्दौर।  मांगलिया क्षेत्र (Manglia area) से गुजरे केमिकल (Chemical) के टैंकर (Tanker) का नोजल (Nozzle) ढीला होने से कई राहगीर वाहन चालकों (Drivers) पर केमिकल गिरा और उनके शरीर पर छाले पड़ गए। टैंकर वाला मौके से भाग गया। अब पुलिस (Police) उसकी तलाश में लगी है। आशंका है कि जितने लोगों ने रिपोर्ट लिखाई है उनसे अधिक लोगों पर केमिकल गिरा होगा। कुछ तो पुलिस के पास पहुंचे ही नहीं।


मांगलिया पुलिस ने बताया कि सांवेर रोड मांगलिया में त्रिलोक जैन की दुकान के सामने से केमिकल का एक टैंकर गुजरा। टैंकर का नोजल ढीला होने के चलते उसमें भरा केमिकल सडक़ पर गिर रहा था। वहां से गुजर रहे बाइक सवार विजय प्रजापत निवासी ग्राम टोड़ी शिप्रा और उनकी पत्नी पर टैंकर का केमिकल गिरा तो शरीर पर छाले होने लगे। इसके बाद वहां से गुजर रहे दिव्यांश पिता वीरेंद्र के मुंह, गले और सीने पर भी केमिकल गिरा, जिससे उन्हें छाले हो गए। वहीं से गुजर रही भूूमिका पिता संजय यादव और वैष्णवी नवल के हाथों पर भी केमिकल गिरने से छाले हुए। टैंकर चालक मौके से भाग गया। पीडि़त लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की। बाद में मामले में टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि मांगलिया क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन सभी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि टैंकर चालक की पहचान और उसके वाहन के नंबर का पता लगाया जा सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके। उसकी लापरवाही से कई लोगों की हालत खराब हुई है।

Share:

Next Post

'केएल राहुल को खुद पर नहीं है यकीन, नहीं जानते अपनी काबिलियत'

Wed Nov 2 , 2022
नई दिल्ली: महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर को लगता है कि केएल राहुल के खराब फॉर्म का कारण बल्लेबाज का अपनी क्षमताओं पर विश्वास की कमी है. सलामी बल्लेबाज राहुल टी20 विश्व कप के तीन मैचों में अब तक केवल 22 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नौ रहा है. राहुल तीनों मैचों […]