इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

जांच का आंकड़ा हुआ कम, 9 हजार पर पहुंचा

  • स्वास्थ्य विभाग की टीमें दुकान और घर पहुंचकर ले रही हैं सैम्पल

इंदौर।पिछले तीन महीने से लगातार दो से तीन अंक और फिर चार अंकों में आ रहे कोरोना के मरीजों के आंकड़ों ने पूरे शहर को डराकर रख दिया था, लेकिन आज राहत की बात रही कि यह आंकड़ा अब फिर एक अंक पर पहुंच गया है और कल रात आए 9 मरीज ने इंदौरियों को काफी राहत दी।



कोरोना काल के दौरान जांच का आंकड़ा 11 हजार तक पहुंच गया था और स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी क्षमता के साथ कोरोना टेस्टिंग कर रहा था। इसमें उन निजी लैबों के आंकड़ें भी शामिल थें, जहां लोग शुल्क देकर कोरोना इलाज करवा रहे थे। चूंकि शहर से कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है, ऐसे में अब जांच का आंकड़ा भी कम होता जा रहा है। कल रात 9 हजार 204 सैम्पलों की जांच हुई है, जिसमें से मात्र 9 नए मरीज मिले हैं। इस तरह से इंदौर में संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो अपने आप में एक रिकार्ड है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग दुकानों और घरों में जाकर भी सैम्पल ले रहा है। इस बार विशेष तौर पर बाजारों को टारगेट किया जा रहा है और वहां काम करने वाले लोगों के साथ-साथ दुकानदारों से वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। जिसने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका लगवाने के लिए कहा जा रहा है और उनके सैम्पल भी लिए जा रहे हैं। फिलहाल इंदौर में 405 एक्टिव मरीज बचे हैं, जिसमें से अस्पतालों में एक तिहाई मरीज भर्ती हैं औरक बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। अभी तक इंदौर में 1376 मौतों का सरकारी आंकड़ा है।

Share:

Next Post

समय पर नहीं हुआ मेंटेनेंस, बिना सूचना के बत्ती गुल से लोग परेशान

Sun Jun 20 , 2021
इंदौर।अप्रैल-मई में कोरोना संक्रमण के चलते बिजली कंपनी इस बार अपना प्री-मानसून मेंटेनेंस समय पर नहीं कर पाई है। अब आसमान में बादल और बारिश की तैयारी चल रही है। उधर कंपनी बिजली लाइनों पर लटकते पेड़ों की छंटाई में लगी हुई है। बिना बताए हो रहे इस मेंटेनेंस के कारण कई कॉलोनियों में लोगों […]