इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोविड की ड्यूटी कर थक गई थी बच्चा बेचने वाली नर्स


साथी ने स्वीकारा- बेरोजगार था, इसलिए कूद पड़ा चोरी के धंधे में, पूर्व बच्चा बेचने की जांच
इन्दौर।  महिला थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कल दस दिन की बच्ची का एक लाख रुपए में सौदा करने के मामले में पकड़ाई महिला एमटीएच अस्पताल की नर्स निकली। उसे न्यायालय ने चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है। वहीं उसके साथी का भी रिमांड लिया गया है। उसका कहना है कि वह बेरोजगार था, काम-धंधा नहीं होने के  कारण चोरी के धंधे में उतर गया।
महिला थाने की उपनिरीक्षक व जांच अधिकारी रूपाली भदौरिया ने बताया कि दस दिन की बच्ची का सौदा करने वाली शिल्पा निवासी परदेशीपुरा और उसके साथी बबलू उर्फ तेजकरण निवासी जीवन की फैल से कल रात महिला थाने में पूछताछ की गई। बच्चा चुराने वाली शिल्पा ने बताया कि कोविड-19 के चलते तीन माह पूर्व उसे एमटीएच अस्पताल में नर्स के पद पर संविदा नियुक्ति मिली थी। वह यहां नौकरी कर थक गई थी। इसी दौरान उसने लालच के चक्कर में बच्चा चुराना भी शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस उसके पुराने अपराधों के बारे में भी पड़ताल कर रही है। 14 सितम्बर तक दोनों को रिमांड पर भेजा गया है। बबलू और शिल्पा पुराने दोस्त हैं। उधर पुलिस द्वारा इनसे बरामद की गई बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि उसके माता-पिता कौन हैं।

Share:

Next Post

अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में धरना, हंगामा

Fri Sep 11 , 2020
इंदौर। कल एक महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर उसी के गांव में मशक्कत करना पड़ी। महिला के समाज के लोग धरने पर बैठ गए, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। बाद में दूसरी जगह ले जाकर महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा। देपालपुर तहसील की नेवरी चटवाड़ा गांव में रहने […]