इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वकील-भाजपाई विवाद में पांच थानों का पुलिस बल बुलाना पड़ा, बड़ा विवाद टला

थाने पर भीड़ नहीं होने दी, भाजपा संगठन के लोगों ने मोर्चा संभाला

इंदौर। कल एमजी रोड पर कोठारी मार्केट (Kothari Market) के पास एक वकील और भाजपाई का विवाद तूल पकड़ लेता, अगर भाजपा के बड़े नेता समझदारी से काम नहीं लेते। फिर भी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पांच थानों का पुलिस बल एमजी रोड थाने पर बुलवा लिया था। वकील भी अल्पसंख्यक मोर्चा का आईटी पदाधिकारी (IT Officer of Minority Front) है। संगठन के लोगों के साथ-साथ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भी थाने पर पहुंचे और आईटी सेल प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद ही उठे।

बताया जा रहा है कि मामला मामूली घटना का है, जिसमें दोनों में गाड़ी टकराने का विवाद हो गया था और विवाद इतना बढ़ा कि इधर से मोनू ने वकीलों को बुलवा लिया और उधर सागर तिवारी ने अपने युवा मोर्चा के साथियों को। जिस तिवारी के साथ विवाद हुआ वह युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष है। दोनों पक्ष थाने पहुंचे। तिवारी की ओर से नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा भी थाने पहुंच गए। उन्होंने अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पांडे को भी थाने बुला लिया, ताकि माहौल ज्यादा नहीं बिगड़े। पुलिस को लगा कि कहीं बड़ा बवाल नहीं हो पाए, इस पर पांच थानों का पुलिस बल बुलवा लिया गया और थाने पर भीड़ नहीं होने दी। फोन पर ही संगठन के बड़े नेता भी मिश्रा से लगातार बात करते रहे और आखिर में मोनू पठान के खिलाफ सागर तिवारी की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में 500 रु. में केले, 1600 में अंगूर और 1 हजार में पिंडखजूर

Tue Mar 28 , 2023
महंगाई की मार… कैसे करें इफ्तार इस्लामाबाद।  आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसका असर रमजान माह में रोजेदारों पर पड़ रहा है। यहां केले 500 रुपए दर्जन, अंगूर 1600 रुपए किलो और पिंडखजूर 1 हजार रुपए किलो बिक रहा है। महंगाई का कारण विदेशी मुद्रा भंडार खत्म […]