उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चोरी की वारदातों से पुलिस का सिर चकराया..रात्रि गश्त बढ़ाई

  • 10 जिलाबदर बदमाश पकड़ाए
  • कंजर डेरों पर भी छापे मारे
  • वारंटियों के घरों पर जाकर जाँच

उज्जैन। पिछले सप्ताह चोरी की आधा दर्जन बड़ी वारदातों के बाद उज्जैन पुलिस का दिमाग चकराया तथा मीडिया में भी आलोचना होने लगी। इस दौरान बदमाशों की धरपकड़ शुरु की गई है। उज्जैन की कई कॉलोनियों में चोरी हुई है। इस वर्ष सर्वाधिक तेज ठंड पड़ी और चोरी की वारदातें भी डेढ़ माह से अधिक समय तक होती रहीं। पिछले एक सप्ताह के दौरान चोरी की एक दर्जन वारदातें हो चुकी हैं और पुलिस के हाथ इन वारदातों के आरोपी नहीं लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी वारदात करने वाले कंबल ओढ़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पा रही है। पिछले दिनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना पुलिस को रात्रि गश्त सख्ती से करने के निर्देश दिए थे जिस पर परसों रात से पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है।


रात में पुलिस के सायरन शहर के बाहरी क्षेत्रों की कॉलोनियों में सुनाई देने लगे हैं। कल रात भी पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों के कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान पुलिस के हाथ 10 जिला बदर बदमाश लगे जो आदेशों का उल्लंघन करते पकड़ गए। इसके अलावा पुलिस ने देर रात सड़क पर घूमते लोगों को रोककर पूछताछ की। इधर वारंटियों के घरों पर जाकर उनके बारे में पूछताछ की गई तथा कई बदमाश घरों पर सोए मिले। रात 3 बजे तक चली गश्त के दौरान पुलिस ने शंकरपुर, नानाखेड़ा क्षेत्र सहित अन्य जगहों के डेरों पर भी दबिश दी। इस दौरान 50 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। उज्जैन की कई कॉलोनियों में लाखों रुपए की चोरी हुई।

Share:

Next Post

अनिल जैन कालूहेड़ा को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी..प्रदेश प्रभारी बनाया

Tue Feb 8 , 2022
उज्जैन। पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से भाजपा का समर्पण निधि संग्रहण अभियान शुरू होगा। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने भाजपा नेता अनिल जैन कालूहेड़ा को अभियान का प्रदेश प्रभारी बनाया है। इस समिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य […]