उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बारात आज जाने वाली थी लेकिन कल हो गई मौत, उज्जैन आया युवक दुर्घटना में मरा

  • मृतक की आज बारात सारंगपुर जाने वाली थी-कल शाम तराना के समीप डम्पर ने कुचला-एक साथी घायल

उज्जैन। जिस युवक की आज बारात जाने वाली थी उसकी मौत हो गई तथा दुर्घटना में उसे अपनी जान गँवानी पड़ी तथा शादी के घर में मातम छा गया। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि माकड़ोन निवासी मिथुन पिता बद्रीलाल की आज सारंगपुर में शादी थी और सुबह बारात रवाना होने वाली थी। मिथुन की भानजी निकिता निवासी विराट नगर का दो दिन बाद विवाह होने वाला है और वह अपनी भानजी को कपड़े देने के लिए कल उज्जैन आया था। शाम को वह अपने दोस्त राहुल निवासी कपेली के साथ बाईक से वापस लौट रहा था। इस दौरान तराना के समीप जवासिया पेट्रोल पंप के सामने तेजगति से आए डम्पर ने बाईक सवार मिथुन और उसके साथी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही मिथुन की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और डम्पर का चालक मौके से भाग निकला। तराना थाना पुलिस मौके पर आ गई और शव को अस्पताल भिजवाया तथा डम्पर को जब्त कर लिया। इधर दुर्घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजन मौके पर आ गए और घर में चल रही शादी की तैयारियाँ मातम में बदल गईं। मृतक के भाई धर्मेन्द्र ने बताया कि वह जेसीबी चालक था और सारंगपुर में आज उसकी शादी होने वाली थी और सुबह बारात रवाना होनी थी लेकिन इसके पहले ही शाम को दुर्घटना में मिथुन की मौत हो गई। इधर युवक की मौत की खबर लगने के बाद क्षेत्र में शोक छा गया और शादी में शामिल होने आए मेहमान आज सुबह अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान खड़े रहे। पुलिस ने बताया कि डम्पर चालक की तलाश की जा रही है।


महिदपुर रोड के समीप स्कूल में चोर घुसे..सामान चुरा ले गए
उज्जैन। महिदपुर रोड के समीप ग्राम झुटावद में गत दिवस अज्ञात बदमाश जा घुसे और कार्यालय में रखा सामान और दस्तावेज चुरा ले गए। महिदपुर रोड पुलिस ने बताया कि शासकीय उमा विद्यालय झुटावद में गत दिवस दोपहर 2 से 4 बजे के बीच अज्ञसत बदमाश ताला तोड़कर घुसे और वहाँ से एक साउण्ड सिस्टम, सेंसर घड़ी, यूपीएस, कुर्सी, दीवार घड़ी एवं अन्य दस्तावेज चुरा ले गए जिसकी कुल कीमत 15 हजार रुपये का मश्रुका चुराकर ले गया। प्रभारी प्राचार्य राहुल पिता राधेष्याम पोरवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Share:

Next Post

युद्ध के विरुद्ध 21 देशों के लोगों ने किया अंतर्राष्ट्रीय महानाद योग

Sun May 15 , 2022
नृसिंह जयंती पर प्रात: 11:11: 11 सेकंड पर इंदौर उज्जैन सहित विश्व के कई देशों के लोगों ने किया एक साथ ओम का उच्चारण उज्जैन। युद्ध के विरुद्ध विश्व शांति एवं ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के उद्देश्य से 14 मई 2022 शनिवार को नृसिंह जयंती के दिन भारतीय समय अनुसार प्रात: 11:11 11 सेकंड पर […]