इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नर्मदा नदी पर बना रेलवे पुल टूटेगा साढ़े आठ सौ करोड़ की लागत से नया बनाएंगे

इंदौर, संजीव मालवीय। महू से खंडवा के बीच मीटरगेज रेल लाइन (meter gauge rail line) को ब्राडगेज में परिवर्तित करने के लिए नर्मदा नदी पर नया पुल बनाया जाना है, जिसको लेकर रेलवे ने साढ़े आठ सौ करोड़ रुपए की लागत के टेंडर जारी कर दिए हैं। जैसे ही नए पुल का काम शुरू होगा, पुराने पुल को तोड़ दिया जाएगा।

अंग्रेजों के जमाने में बनी इस रेलवे लाइन से दक्षिण भारत और उत्तर भारत (South India and North India) को जोड़ा गया था। दक्षिण में हैदराबाद के पास काचीगुड़ा से लेकर यह रेल लाइन चित्तौडग़ढ़ और फिर वहां से जयपुर तक जाती थी, लेकिन अलग-अलग हिस्सों में इसे ब्राडगेज करना शुरू कर दिया है और अब महू से सनावद तक का सेक्शन छोडक़र पूरी लाइन को ब्राडगेज में परिवर्तित कर दिया गया है।


पातालपानी से चोरल (Patalpani to Choral) तक के घाट सेक्शन में रेलवे अभी तक यह तय नहीं कर सका है कि लाइन कहां से निकाली जाएगी। इसके साथ ही बड़वाह से सनावद (Barwah to Sanawad) के बीच नर्मदा नदी पर बना रेलवे पुल भी नई रेल लाइन के लिए बनाया जाना है। इसको लेकर फाइनल डिजाइन (final design) भी तैयार हो चुकी है और रेलवे ने इसके टेंडर भी जारी कर दिए हैं।

स्टील गर्डर (steel girder) का यह पुल बनाया जाएगा और इसके फाउंडेशन, स्ट्रक्चर आदि का काम किया जाना है। पुल के लिए अभी साढ़े आठ सौ करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। 24 मई को इसके टेंडर खोले जाएंगे। अगर किसी कंपनी को यह काम अलॉट हो जाता है तो बारिश के पहले पुल को गिराने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल इस रूट पर महू-सनावद के बीच एक जोड़ी ट्रेन चल रही है, जिसमें नाममात्र के यात्री ही सफर करते हैं। जल्द ही इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

इंदौर की हवा में घुला जहर, शहर में वायु प्रदूषण की फिफ्टी

Tue May 3 , 2022
इंदौर , विकाससिंह राठौर। पिछले पांच सालों से लगातार देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीत रहा इंदौर (Indore)  वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मामले में पिछड़ता जा रहा है। शहर की हवा में जहर (Poison) घुल रहा है। हालत इतनी खराब है कि वायु प्रदूषण का स्तर लगातार 100 से ऊपर ही बना […]