भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मंत्रालय की फाइलों में दफन हैं शिक्षिका की ‘चीखें’

  • ऑडियो के आधार पर शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने के बाद उठे कार्यप्रणाली पर सवाल
  • रात को हॉस्टल की लड़कियों की डिमांड करने वाले एसडीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं ?

भोपाल। राज्य शासन ने हाल ही में शिक्षिका के साथ दूरभाष पर अश्लील वार्तालाप का ऑडियो वायरल होने पर शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है, लेकिन ऐसे ही मामले की दूसरी शिकायत को मंत्रालय के अफसरों ने दबाए रखा। जब ऑडियो के आधार पर शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई हुई सरकार की फाइलों में दबी दूसरी शिक्षिका की शिकायत का मामला भी उठा। कन्या छात्रावास शिवपुरी प्रथम की अधीक्षिका राजकुमारी कोली ने शपथ लेकर शिकायत की थी कि तत्कालीन जिला संयोजक एवं वर्तमान एसडीएम पिछोर बिजेन्द्र सिंह यादव रात को छात्रावास की लड़कियों की डिमांड करते हंैं। शिक्षिका ने आरोप लगाए कि वे उन पर भी रात बिताने का दबाव बनाते हैं। इस मामले में शिक्षिका ने मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कन्या छात्रावास शिवपुरी की अधीक्षिका राजकुमार कोली ने 3 अगस्त 2022 को शपथ पत्र क्रमांक बीएच 790074 पर राज्य शासन के सभी प्रमुख अफसरों को नोटरी के साथ शिकायत भेजी थी। जिसमें उन्होंने तत्कालीन जिला संयोजक विजेन्द्र सिंह यादव वर्तमान एसडीएम पिछोर वर्तमान में डिप्टी प्राचार्य कन्या शिक्ष परिषद शिवपुरी पर छात्रावासों के लिए किराए के भवन लेने संबंधी कई आरोप लगाए थे। साथ ही शिकायत के बिंद़ क्रमांक 8 में बताया कि पिछोर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह यादव द्वारा स्थापना शाखा के रमेश बाबूजी के जरिए फोन पर बुलाया था। लेकिन ऑपरेशन की वजह से मैंने मना कर दिया था। इसके बावजूद भी रमेश बाबू मोटरसाइकिल लेकर मेरे घर आ गए थे। मुझे गाड़ी पर बैठाकर साहब के पास ले गए। तत्कालीन जिला संयोजक ने मुझे कहा कि ‘छात्रावास की छात्राओं को रात्रि में मेरे पास लेकर आ जाओ किसी को कुद पता नहीं चलेगा। मेरे द्वारा मना करने पर बोले कि छात्राओं को बाद में बुलावें, पहले तुम एक रात मेरे पास आ जाओ। मैं तुम्हें पूरे जिले का मंडल संयोजक बना दूंगा। सरकारी गाड़ी भी दूंगा। जिससे समस्त छात्रावासों का निरीक्षण करोगी। जिससें तुम्हारा रुतवा अधिक्षिकाओं में बढ़ जाएगा। रात्रि को मेरे पास आओगी। यह कोई नहीं जान पाएगा।Ó अधीक्षिका ने शिकायत में लिखा कि मैं कक्ष से बाहर आई तो रमेश बाबू बाते कि रात में साहब के बंगले पर चली जाओ इससे किसी को कुछ पता नहीं चलेगा और तुम्हारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। साथ ही रमेश बाबू ने तबादल्रे की धमकी थी दी।

हर जगह शिकायत, पर कार्रवाई कुछ नहीं
अधीक्षिका ने इस संंबंध में हर स्तर पर शिकायत की थी, लेकिन करीब पौने तीन महीने बाद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक कि महिला की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी पर किसी तरह की शिकायत नहीं की गई। पीडि़ता ने इस संबंध में शिवपुरी कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत भेजी। शिवपुरी जिला पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत भेजी। शिकायत में तथ्य गलत भी हो सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी जांच रिपोर्ट तक तैयार नहीं हुई है।



मंत्रालय के अफसरों ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया
कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर किस्म के हैं। लेकिन शिकायत को मंत्रालय के अफसरों ने गंभीरता से नहीं लिया है। मंत्रालय के विभागीय अफसर चाहते तो भोपाल स्तर से भी जांच हो सकती थी, लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाईहै।

वो भोपाल स्तर से जांच चाहती हैं
ऐसे मामलों की जांच के लिए समिति होती है। जिसमें महिला अधिकारी होती हैं। पहले एडीएम को जांच दी थी। शिकायत पर बयान के लिए उन्हें कई बार बुलाया, लेकिन वे शिवपुरी जिला स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहती हैं। उन्हें जिला स्तर पर पर किसी भी जांच, प्रस्ताव पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कई जगह आवेदन की कॉपी दिया है। जहां तक जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव पर कार्रवाई का सवाल है तो उन्होंने स्वीकार किया है कि ऑडियो में आवाज उनकी है। ऐसे में फिर कुछ बचता नहीं है। जबकि अधीक्षिका मामले में आरोपों को किसी ने स्वीकार नहीं किया है और न ही जांच में प्रमाणित हुआ है। इसलिए यह मामला अलग है।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर, शिवपुरी

Share:

Next Post

तूफान सितरंग का असर नहीं, अब सर्दी पकड़ेगी जोर

Wed Oct 26 , 2022
भोपाल। वातावरण में नमी काफी कम होने के कारण आसमान पूरी तरह से साफ बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही हवाओं के कारण सिहरन बढऩे लगी है। साथ ही रात के तापमान में गिरावट हो रही है। उधर रविवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम 13 डिग्री सेल्सियस तापमान रायसेन एवं […]