बड़ी खबर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना


नई दिल्ली । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress’ Bharat Jodo Yatra) का दूसरा चरण (The Second Phase) जनवरी के पहले सप्ताह से (From the First Week of January) शुरू होने की संभावना है (Is likely to Start) । पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण, जिसका नेतृत्व पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने किया था और पांच महीने में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक 4,000 किमी से अधिक की यात्रा की थी, कांग्रेस कार्यकर्ता को एक साथ लाने के लिए एक बड़ी सफलता थी। इसी प्रकार पार्टी ने 2024 में जनवरी के पहले सप्ताह से यात्रा के दूसरे चरण की योजना बनाई है, जो पार्टी के लोकसभा अभियान की भी शुरुआत करेगी।

सूत्र ने कहा कि यात्रा के दूसरे चरण की योजना जनवरी के पहले सप्ताह से बनाई जा रही है। सूत्र ने बताया कि इस बार भारत जोड़ो यात्रा 2.0 हाइब्रिड मोड में होगी, इसमें पद यात्रा और बस से यात्रा शामिल होगी। सूत्र ने कहा कि पदयात्रा पश्चिम और उत्तर भारत के कई शहरों और गांवों से होकर गुजरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा पूर्वोत्तर से शुरू होगी और दो महीने से अधिक समय तक चलेगी।

सूत्र ने बताया कि पार्टी नेता भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम की तैयारी और उसे दुरुस्त करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत की पहाड़ी और ठंड की स्थिति को देखते हुए यात्रा की योजना में कई चीजें शामिल हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान पूरे रास्ते के शहरों और गांवों में कई नुक्कड़ और सार्वजनिक बैठकें होंगी।

भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी। यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे बढ़कर यात्रा का नेतृत्व किया और कई सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया और यात्रा के दौरान समाज के कई समूहों से भी मुलाकात की।

Share:

Next Post

'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने वाले फेमस बंगाली सिंगर अनूप घोषाल का अवसान

Sat Dec 16 , 2023
कोलकाता । साल 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’का मशहूर गाना (Famous Song of The Film ‘Masoom’ released in the year 1983) ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ (‘Tujhse Naraz Nahi Zindagi’ ) गाने वाले फेमस बंगाली सिंगर (Famous Bengali singer)अनूप घोषाल (Anup Ghoshal) का अवसान हो गया (Passed Away) । वे 77 साल के थे। शुक्रवार (15 […]