व्‍यापार

Share Market : हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 307 अंक चढ़ा सेंसेक्स, रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ निफ्टी

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में जमकर खरीदारी हुई और यह हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 307.66 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ। यह निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है।

आज शुरुआती कारोबार में भी निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज रिलायंस, अडाणी पोर्ट्स, ग्रासिम, एम एंड एम और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं श्री सीमेंट, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 


सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, मीडिया और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और ऑटो शामिल हैं।

जापान का निक्केई इंडेक्स 614 अंक ऊपर 29,164 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स चार अंक की नीचे के साथ 3,604 पर बना है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 168 अंक ऊपर 29,281 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 24 अंकों की बढ़त के साथ 3,190 पर आ गया है। गुरुवार को अमेरिका का डाउ जोंस 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 141.59 अंक ऊपर 34,464.60 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1.72 अंक नीचे 13,736.30 पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

घर में रखे फ्रिज और प्याज से भी हो सकता है Black Fungus! एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

Fri May 28 , 2021
डेस्‍क। ‘घर में रखे फ्रिज और प्याज से भी ब्लैक फंगस (Black Fungus) हो सकता’। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर ये दावा किया जा रहा है। आज हम इसी दावे के पीछे की सच्चाई के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। फेसबुक पर वायरल एक […]