व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स हरे निशान पर खुला, निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां हरे निशान पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 4.91 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 58,122 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी सूचकांक 1.25 अंक या 0.01 फीसदी टूटकर 17,323.65 के स्तर पर खुला।


बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी और कारोबार के अंत तक ये लाल निशान पर कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी  43.35 अंक या 0.25 फीसदी फिसलकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

MP में कथित धर्मांतरण के मामले में पहली बार बाल सुधार गृह के खिलाफ FIR दर्ज

Wed Dec 15 , 2021
जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) के करुणा नवजीवन बाल सुधार गृह में धर्मांतरण (Conversion) के खिलाफ आज पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इस बाल सुधार गृह में कथित रूप से धर्मांतरण की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने की थी। आयोग ने इस संस्थान में और भी […]