इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो पत्नियों के चक्कर में बन गया चोर

इंदौर। हीरानगर पुलिस (Hiranagar Police) ने एक वाहन चोर (Vehicle Thief) को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उसकी दो पत्नियां हैं, जिनके शौक पूरे करने के चक्कर में उसे चोर बनना पड़ा।
हीरानगर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर की एक बाइक पर सवार व्यक्ति को रोका और तफ्तीश की तो बाइक चोरी की निकली। तलाशी में बाइक सवार के पास चाकू भी मिला। टीआई सतीश पटेल (TI Satish Patel) की टीम ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह वाहन चोर है। आरोपी का नाम कुतुबुद्दीन पिता गुलाम अब्बास निवासी नंदानगर (Nandanagar) है। उस पर चोरी के 8 केस पहले से दर्ज हैं। उसने हीरानगर के अलावा सेंट्रल कोतवाली (Central Kotwali), कनाडिय़ा (Kanadia) , बडग़ोंदा (Badgonda), जूनी इंदौर (Juni Indore), अन्नपूर्णा (Annapurna) और खजराना (Khajrana) में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की दो पत्नियां हैं। पत्नियों का खर्चा उठाने और फिर खुद के शौक पूरे करने के चक्कर में ही वह चोर बन गया।


Share:

Next Post

रेलवे ने 19 घंटे बाद बदला अपना फैसला, 29 फीसदी तक शेयर गिरने के बाद अब रिकवरी

Fri Oct 29 , 2021
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) सुविधा शुल्क से जुड़ा कल का फैसला वापस ले लिया है। मंत्रालय ने करीब 19 घंटे बाद अपना फैसला बदला है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी […]