मनोरंजन

फिल्‍म ‘गदर ‘ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर फिर मचाया धमाल, फैन्‍स बोले- ‘पठान का बाप आ रहा है…’

नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. 22 साल बाद ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म गदर का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर ‘#गदर ट्रेलर’ ट्रेंड करने लगा है. सनी देओल के फैंस ट्रेलर पर जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.

सनी देओल ने शेयर किया वीडियो
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (instagram handle) पर ‘गदर’ का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कुछ सीन्स देखने को मिलते हैं, जब तारा सिंह शकीना (अमीषा पटेल) वापस भारत लाने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाता है. इस बीच अशरफ अली (अमरीश पुरी) से तारा सिंह की जोरदार बहस होती है. ट्रेलर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. कई लोगों का कहना है कि ‘गदर’ को थिएटर में देखने का उनका सपना पूरा होने वाला है.


ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने किए ऐसे कमेंट
एक यूजर ने ट्रेलर पर कमेंट किया, ‘एक सपना था गदर को थिएटर में देखने का, जो अब पूरा होने जा रहा है. पठान (Pathan) का बाप आ रहा है.’ दूसरे ने लिखा, ‘गदर के आगे हर फिल्म फीकी लगती है. एक फिल्म नहीं एक इतिहास था. गदर वास्तव में गदर था.’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘पाजी इस बार पाकिस्तान का हैंडपंप मत उखाड़ना उनके पास कुछ नहीं बचा है.’ इस तरह फैंस ट्रेलर को देखकर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी ‘गदर’
बताते चलें कि सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) 9 जून, 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. दरअसल, ‘गदर 2’ (Gadar 2) की रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म को लेकर फैंस की यादों को ताजा करना चाहते हैं. इस मकसद से एक बार फिर इस मूवी को रिलीज करने का प्लान बनाया गया है. वहीं, ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी. इस मूवी में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह बनकर पाकिस्तान जाएंगे.

Share:

Next Post

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बयान देने पर BJP सांसद केपी यादव को लगाई गई फटकार

Sat May 27 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले बीजेपी (BJP) अंदरुनी खींचतान से परेशान है. बीजेपी नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिसके कारण शीर्ष नेतृत्व को आगे आकर उन्हें समझाना पड़ रहा है कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे पार्टी की छवि खराब हो. इसी क्रम में राष्ट्रीय […]