img-fluid

MP के इस गांव की अनूठी पंरपरा, मौसम का हाल जानने दी जाती है भैंसे की बलि, फिर…

October 24, 2022

इंदौर । भारत (India) भले ही आधुनिक और विश्व का सकारात्मक रूप से चर्चित देश हो गया हो लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बहुल क्षेत्र झाबुआ जिले के हजारों आदिवासी आने वाले साल में बारिश के मौसम का हाल (rainy season condition) का हाल जानने के लिए एक अंध विश्वासी परंपरा पर ही यकीन करते है. दरअसल यह तरीका आपको हैरान व परेशान कर सकता है. सोचने पर मजबूर कर सकता है कि इस आधुनिक युग (Modern Era) में भी ऐसा होता है. पहाड़ी पर 20 हजार से अधिक आदिवासियों के बीच भैंसे की बलि के बाद उसका धड़ पहाड़ से नीचे फेंका जाता है.


मान्यता यह है कि यह भैंसे के धड़ की दूरी और उसकी रफ्तार आगामी बरसात के मौसम को तय करती है. 50 से अधिक गांवों के लोग इसको देखने के लिए यहां पहुंचते हैं. मध्य प्रदेश के आदिवासी (Tribals of Madhya Pradesh) बहुल झाबुआ जिले (Jhabua District) के चुई गांव की एक पहाडी पर जुटे यह हजारों आदिवासी सरकार के मौसम को बताने वाले सेटेलाइट से इतर यहां अपने तरीके से आने वाले साल मे बारिश कैसी होगी यह जानने के लिए जुटते है. असल मे यहां एक भैंसे की पूजा-पाठ के बाद बलि दी जाती है और भैंसे के धड़ को लुढ़काया जाता है. तय मानक दूरी कितनी तय करता है इस पर आदिवासी समाज के बुजुर्ग एलान करते हैं कि आने वाले साल मे बारिश कैसी होगी और फसल के साथ क्षेत्र में बीमारी होगी या सब कुछ अच्छा रहेगा.

वहीं इस आयोजन में शिरकत करने आए सागर सिंह कनेश का कहना है कि हमारे बाप दादा के समय से होता आ रहा है अब हम देख रहे है. यहां पर ऊपर एक भैंसे को बांधा गया फिर मंत्रोचार किए गए जिसके बाद उसकी बलि चढ़ाई और उसे बाहर से फेंका गया मान्यता है कि अगर बीच नहीं है शाहरुख जाएगा तो बारिश रुक जाएगी और नीचे तेजी से जितना आएगा उतनी ही बारिश होगी. बता दें की इस पूरे आयोजन में पहाड़ी पर महिलाओं का प्रवेश नही होता है वो पहाड़ी के नीचे से इस आयोजन को निहारती है. इस बार भैंसा धीरे धीरे नीचे आया इस कारण ये कहा जा रहा है कि बारिश औसत और ठीक ठीक होगी. हजारों लोग इस कार्यक्रम को देखने आते हैं.

Share:

  • भारत-चीन संबंधों में बनी रहेगी कड़वाहट! शी जिनपिंग बने हैं LAC पर शांति में रोड़ा

    Mon Oct 24 , 2022
    नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार (third time) चीन की कमान (command of china) राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) को मिलने से भारत-चीन संबंधों (India-China relations) में कड़वाहट का मौजूदा दौर जारी रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारों का कहना है कि जिनपिंग की जो महत्वाकाक्षाएं हैं, वह ऐसी हैं जो भारत-चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved