उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

घर से मंदिर के दर्शन करने निकली महिला हादसे का शिकार

तराना। अपने घर से टहलने व सांई मन्दिर दर्शन करने निकली महिलाएं गुरुवार रात को आगे चल रहे लोडिंग वाहन से गिरे सीमेंट, गिट्टी मिक्सर मशीन के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गई। दोनों महिलाओं को तराना अस्पताल लाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई। दूसरी घायल महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुराने पेट्रोल पम्प के पास नेहरू कॉलोनी निवासी संतोष बाई पत्नी अनिल सोनी उम्र 45 वर्ष रोज की तरह शाम को अपने घर से टहलने एवं स्टेशन रोड पर सांई मन्दिर दर्शन करने अन्य महिला के साथ जा रही थी। स्टेशन रोड पर निजी गार्डन के पास गुजर रहे 407 लोडिंग वाहन मे उपर रखी सीमेंट गिट्टी मिक्सर मशीन क्लीप टूट जाने से फिसल कर महिलाओं पर गिर गई, जिससे दोनों महिलाएं गंभीर घायल हो गई। घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने संतोष बाई को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। शुक्रवार को संतोष बाई का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । पीएम करने वाले डा. ललित जांगीड ने बताया कि मृतका को सिर मे गंभीर चोट लगने व सिर की हड्डी टूटने से मौत हुई है। क्षेत्रवासियों में हादसे को लेकर भारी आक्रोष है। रहवासियों ने बताया कि नेहरू कॉलोनी से लेकर मुंंडली पेट्रोल पम्प तक प्रतिदिन घूमने जाने वाले बड़ी संख्या मे इस मार्ग पर निकलते हैं किन्तु पूरे मार्ग मे स्ट्रीट लाइट नही होने से हरदम अंधेरा बना रहता है व मवेशी आदि के कारण भी दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इसके अलावा लोडिंग वाहन ट्रेक्टर आदि भी यहां नवीन रोड बन जाने से अंधाधुंध गति से वाहन दौडाते है। इन पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए।

Share:

Next Post

ग्राम नारायणा धाम में किया ध्वजारोहण

Mon Aug 23 , 2021
तेजस्व परमार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की महिदपुर। नारायणा धाम पर श्रीकृष्ण-श्री सुदामा मन्दिर में तराना के विधायक महेश परमार के पुत्र तेजस्व परमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर पूजा, अर्चना कर अनुष्ठान जिला पंचायत सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी एव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया […]