इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बारिश की संभावना के बीच खुला रहा मौसम, दिन का तापमान 3 डिग्री बढ़ा

इन्दौर (Indore)। शहर में कल बारिश की संभावना के बीच मौसम दिनभर साफ ही रहा। सिर्फ शाम के समय हल्की फुहारें देखने को मिलीं। मौसम खुला रहने के कारण दिन के तापमान में भी वृद्धि हुई। मौसम विभाग की माने तो आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा। सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह के बीच बारिश रिकार्ड नहीं हुई है। यही हाल रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र का भी रहा। मौसम खुला रहने और दिन में धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि हुई। दिन का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री रहा, जो सामान्य लेकिन परसों की अपेक्षा करीब 3 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 29 किमी प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इंदौर के मौसम में भरपूर नमी है, लेकिन अभी ऐसा कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिससे अच्छी बारिश मिल सके। इसके कारण अगले कुछ दिन हल्की बूंदाबांदी जैसा मौसम ही बना रहेगा।

Share:

Next Post

6 लाख में बनी फिल्म, छापे 800 करोड़, सिनेमा के इतिहास में कमाया सबसे ज्यादा प्रॉफिट

Sun Jul 30 , 2023
मुंबई: पिछले कुछ बरसों में, ऐसी कई कम बजट वाली फिल्में आई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बढ़कर सफलता हासिल कीं. भारत और विदेशों दोनों में, कई छोटे बजट की फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गई हैं, जो बड़े बजट और स्टार्स वाली फिल्मों को समय-समय पर टक्कर देती आ रही हैं. ‘द केरल स्टोरी’, […]