विदेश

दुनिया के सबसे अजीब रेस्टोरेंट, Nude से लेकर Heart Attack थीम

नई दिल्ली। साल 2020 को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा, लेकिन नए साल के आगाज के साथ कोरोना का खतरा भी बरकरार है। लोग नए साल पर बाहर जाने, रेस्टोरेंट में खाना खाने, मॉल घूमने जैसी तमाम प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो हम आज आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिसको जानकर आप नए साल पर बनाए प्लान को लेकर एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

शादी-ब्याह से लेकर रेस्टोरेंट तक थीम बेस्ड हो गए हैं. हर चीज को ‘जरा हट के’ वाली फीलिंग देना नियत और जरूरत, दोनों बनती जा रही है। वैसे तो दुनियाभर में अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट (Most Weird Restaurants Of The World) की कोई कमी नहीं है. लेकिन उनमें से कुछ रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जिनकी थीम ने उन्हें पूरी दुनिया में आश्चर्य का विषय बना दिया है. देखिए कुछ ऐसे ही अजब-गजब रेस्टोरेंट, जिनकी बनावट और खाना सर्व करने की थीम कुछ ऐसी है कि आप हैरान रह जाएंगे।

न्योताईमोरी (Nyotaimori or Naked-Sushi Restaurants, Japan) यानी नारी के शरीर पर परोसा गया खाना. इस अजीबोगरीब रेस्टोरेंट को देख कर चौंक जाएंगे आप. इसे बॉडी सुशी भी कहते हैं. इस रेस्टोरेंट में बड़ी सी डाइनिंग टेबल पर यहां की खास डिश सुशी सा साशिमी को लड़कियों के ऊपर रखकर परोसा जाता है. इतना ही नहीं, इस लड़की के चारों तरफ बैठकर लोग बड़े मजे में सुशी खाते हैं. जापान में न्यूड शरीर पर खाना परोसने का यह अजीबोगरीब चलन सालों से है।

क्या अपने कभी ऐसा सोचा है कि सार्वजनिक जगह पर बिना कपड़ों के खाना खाया जाए. नहीं, आप ऐसा सोच ही नहीं सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि बिना कपड़े पहने कोई कैसे खा सकता है, लेकिन यह सच है. साल 2016 में दुनिया का पहला न्यूड रेस्टोरेंट ‘दी बुनियादी’ ( Nude Restaurant, London) के नाम से लंदन में खोला गया. इस रेस्टोरेंट (Most Weird Restaurants Of The World) में लोग हजारों की संख्या में खाना खाने के लिए एक्स्ट्रा बुकिंग कराते हैं. आप जान कर दंग रह जाएंगे कि यहां वेट्रेस, शेफ और पब्लिक सभी न्यूड रह कर खाना बनाते, सर्व करते और खाते हैं।

निया में एक से बढ़ कर एक क्रिएटिविटी है। अब तक आपने टॉयलेट सीट को वॉशरूम में इस्तेमाल होते हुए ही देखा होगा. लेकिन आपने कभी भी ऐसा नहीं सुना होगा कि इस सीट को खाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. चीन में एक ऐसा रेस्टोरेंट है (Toilet Restaurant, Taiwan) जहां आपको टेबल या कुर्सी पर नहीं, बल्कि टॉयलेट सीट पर बैठकर खाना खाना पड़ता है. इतना ही नहीं, यहां डिशेज और ड्रिंक्स भी टॉयलेट सीट में ही सर्व की जाती हैं! 

इस अजीबोगरीब दुनिया में हवा में लटकने वाले रेस्टोरेंट का भी अपना खास स्थान है. बेल्जियम का यह रेस्टोरेंट (Restaurant In Air, Belgium) अद्भुत है, जो हवा में लटका रहता है. इस रेस्टोरेंट में खाना भी हवा में ही परोसा जाता है. दरअसल यहां क्रेन की मदद से एक डाइनिंग टेबल हवा में 50 मीटर की ऊंचाई पर लटकाई जाती है, जहां बैठकर लोग हवा में ही खाने का लुत्फ उठाते हैं।

दुबई एक अनोखी जगह है। यहां की गर्मी को मात देने के लिए आइस रेस्टोरेंट (Ice Restaurant, Dubai) बनाया गया है. यह दुबई की एकमात्र बर्फीली जगह है. इस रेस्टोरेंट में आपको बिल्कुल उत्तरी ध्रुव के जैसी ठंड का अहसास होगा. इसे पूरी तरह से आर्टिफिशयल बर्फ और ग्लास से बनाया गया है. यहां का तापमान शून्य से भी नीचे रहता है और आपको बता दें कि यहां सिर्फ बर्फ से बनने वाली चीजें ही मिलती हैं।

चीन में कई अजीबोगरीब थीम पर बेस्ड रेस्टोरेंट हैं लेकिन प्रिजन यानी जेल जैसी जगह का अनुभव कराने वाला Prison Theme Restaurant, China अपनी स्पेशल सर्विस के लिए जाना जाता है. यहां आपको जेल के भीतर टेबल पर खाना सर्व किया जाता है. कैदी और जेलर की ड्रेस में वेटर्स आपकी खास मेहमाननवाजी करते हैं. बिना जुर्म किए ही जेल की हवा और टेस्टी फूड खाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं।

अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) में कई चीजें अद्भुत हैं. यहां बना ‘हार्ट अटैक ग्रिल’ रेस्टोरेंट (Heart Attack Grill Restaurant, USA) अपनी अलग तरह की डिशेज और थीम के लिए मशहूर है. इस रेस्टोरेंट में एंटर होते ही यहां की बोल्ड वेट्रेस (Waitress) नर्स की यूनिफॉर्म में आपका स्वागत करेंगी। इस रेस्टोरेंट का कल्चर भी अजब-गजब है. ये आपको एक आर्म बैंड और मरीजों वाले गाउन देंगी, जिन्हें पहनकर ही यहां आप खाना खा सकते हैं. इतना ही नहीं, डिशेज के नाम भी बेहद अजीबोगरीब हैं. यहां प्लेट लाइन फ्राइज, बायपास बर्गर, कोरोनरी हॉट डॉग जैसी चीजें ही खाने के लिए सर्व की जाती हैं. यहां की डिशेज बहुत ज्यादा कैलोरी वाली होती हैं।

Share:

Next Post

भोपाल मे Covaxin के वॉलंटियर की मौत, लगा था पहला डोज

Sat Jan 9 , 2021
भोपाल। जहां पूरे देश मे वैक्सीन के ट्रायल चाल रहे है वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन “कोवैक्सीन| का ट्रायल 7 जनवरी को पूरा हो गया। भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में 12 दिसंबर को कोरोना के टीके कोवैक्सीन लगवाने वाले 47 वर्षीय वाॅलंटियर दीपक मरावी की 9 दिन […]