बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल मे Covaxin के वॉलंटियर की मौत, लगा था पहला डोज

भोपाल। जहां पूरे देश मे वैक्सीन के ट्रायल चाल रहे है वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन “कोवैक्सीन| का ट्रायल 7 जनवरी को पूरा हो गया। भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में 12 दिसंबर को कोरोना के टीके कोवैक्सीन लगवाने वाले 47 वर्षीय वाॅलंटियर दीपक मरावी की 9 दिन बाद यानि 21 दिसंबर को मौत हो गई थी। वे अपने घर में मृत मिले थे। 22 दिसंबर को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट में शव में जहर मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, मौत कोवैक्सीन का टीका लगवाने से हुई या किसी अन्य कारण से इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद होगी।

मर्तक 45 साल के दीपक मरावी मजदूरी करते थे और टीला जमालपुरा की सूबेदार कॉलोनी में किराये से एक कमरे में तीन बच्चों के साथ रहते थे। लेकीन टीका लगने के बाद उन्होंने मजदूरी पर जाना बंद कर दिया था। 19 दिसंबर को अचानक घबराहट, बैचेनी, जी मिचलाने के साथ उल्टियां होने लगी। लेकिन उन्होंने इसे सामान्य बीमारी समझकर उसका कहीं इलाज नहीं कराया। अस्पताल पहुंचने से पहले दीपक की मौत हो गई थी। दीपक के 18 वर्षीय बेटे आकाश मरावी ने शुक्रवार को पिता की मौत की जानकारी दी। दीपक के शव का विसरा पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस विसरे का कैमिकल एनालिसिस कराएगी।

आकाश ने बताया कि पिताजी दीपक मरावी को आकाश के मुताबिक, डोज लगवाने के बाद से पिता नेपापा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। पिताजी की सेहत 19 दिसंबर को बिगड़ी थी। अस्पताल चलने को कहा था, लेकिन वे नहीं माने। 21 दिसंबर को जब उनका निधन हुआ, तब वे घर में अकेले थे। मां काम से बाहर गई थी और छोटा भाई बाहर खेल रहा था। हमने मौत की सूचना उसी दिन पीपुल्स कॉलेज को भेज दी थी। अगले दिन सुभाष नगर विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया था। 21 दिसंबर को पिताजी के निधन की जानकारी लेने पीपुल्स प्रबंधन से तीन बार फोन आए। लेकिन संस्थान से कोई भी मिलने नहीं आया। पिताजी भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ित भी थे।

दूसरी डोज के लिए आया फोन
शुक्रवार दोपहर को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज ने थर्ड फेज क्लीनिकल ट्रायल टीम के लिए दीपक के मोबाइल फोन पर वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए फोन किया। इस पर आकाश ने टीम को पिता के निधन की फिर सूचना दी।

Share:

Next Post

कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, अंबेडकर स्मारक समिति को तत्काल भंग करने की मांग की

Sat Jan 9 , 2021
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। अपने पत्र में कमलनाथ ने डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्मभूमि महू में उनकी स्मृति में स्थापित स्मारक के संचालन के लिये अवैधानिक रूप से गठित की गई समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर विधिपूर्वक नियमानुसार गठित […]