देश

केरल में बन रहे गौतम अडानी के पोर्ट का हो रहा जमकर विरोध,

तिरुवनंतपुरम। केरल में बन रहे अडाणी पोर्ट (Adani Port) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कोलातिन कैथोलिक चर्च (Colatin Catholic Church) की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। जिसमें दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए और प्रदर्शनकारियों (protesters) ने पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस ने भी भीड़ को तितर बितरकरने लाठिया भांजनी पड़ी।

जानकारी के लिए बता दें कि केरल में एक बंदरगाह बन रहा है। इस बंदरगाह को गौतम अडानी की कंपनी बना रही है। बन रहे इस बंदरगाह का नाम वैसे तो विझिंजम पोर्ट है पर इसे अडानी पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। विझिंजम पोर्ट या अडानी पोर्ट देश का पहला ऐसा बंदरगाह होगा, जहां बड़े-बड़े कंटेनर जहाज आ सकेंगे. लेकिन इस पोर्ट को बनाने का विरोध भी हो रहा है विरोध को चार महीने से ज्यादा वक्त गुजर भी गया है. पर 26 और 27 नवंबर को ये हिंसक हो गया।



आपको बता दें कि केरल में समुद्री तट पर बसा एक छोटा सा गांव, तिरुवनंतपुरम से करीब 20 किलोमीटर दूर इस इलाके में लंबे समय से अडानी समूह का विरोध हो रहा है। वजह है, पिछले सात साल से यहां बन रहा इंटरनेशनल सी पोर्ट। 27 नवंबर को विझिनजम पोर्ट का विरोध तेज हो गया। प्रदर्शनकारियों ने 5 लोगों की रिहाई की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में तोड़-फोड़ की। एक दिन पहले पांच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अडानी ग्रुप की विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना के लिए सौदे को 2015 में अंतिम रूप दिया गया था। मगर राज्य में कुछ मछुआरों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद से निर्माण कार्य प्रमुख रूप से प्रभावित हुआ है।

Share:

Next Post

बीएलओ को काम में लापरवाही पर हटा दिया , नए को नहीं भेजा, काम प्रभावित

Fri Dec 2 , 2022
खाली पड़ा था बूथ, परेशान हो रहे थे लोग, कांग्रेस ने की कलेक्टर को शिकायत इंदौर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बाले-बाले ही वहां से हटा दिया गया, जबकि इस मामले में निर्वाचन अधिकारी को कार्रैवाई करना थी। जब यहां लोग नाम जुड़वाने और […]