इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जाम गेट पर लग गया जाम, पातालपानी पर भी भीड़ उमड़ी

इंदौर। शनिवार को पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण खंडवा रोड पर वाहन रेंगते रहे। कई जगह तो जाम भी लग गया। खासकर महू क्षेत्र के जाम गेट और पातालपानी पर सबसे ज्यादा सैलानी पहुंचे। इंदौर शहर के अलावा आसपास के गांवो से भी शनिवार की छुट्टी का आनंद लेने के लिए युवा पीढ़ी कार और दो पहिया वाहनों से गई। बारिश होने के कारण दोनों पर्यटन स्थलों पर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है, जिसका मनमोहक नजारा देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। आज रविवार को भी सुबह से ही लोग निकल पड़े हैं।


पुलिस के साथ वन विभाग की टीम भी तैनात रहेगी
पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस के साथ वन विभाग की टीम भी तैनात रहेगी। महू के रेंजर सचिन वर्मा स्वयं अधिकारियों के साथ कल पर्यटन स्थलों पर पहुंचे और वहां तैनात टीम को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।

भुट्टे व चाय, चटकारे की दुकानों पर रौनक
पर्यटन स्थलों पर पर बढ़ती भीड़ को लेकर भुट्टे सहित अन्य खाने-पीने की दुकानों पर रौनक छाई रही। उधर, महू क्षेत्र के तिंछा फाल और मेहंदीकुंड सहित मानपुर के वांचू पॉइंट पर भी सैलानी पहुंचे थे।

Share:

Next Post

'चट मंगनी पट ब्याह', 20 दिन में उतर गया खुमार; जानिए पूरा मामला

Sun Jul 31 , 2022
ग्वालियर। ‘चट मंगनी पट ब्याह’, का अर्थ है ‘शीघ्रता से प्रस्तावित कार्य का सम्पन्न हो जाना।’ हिंदी लोकोक्ति चट मंगनी पट ब्याह (folklore) का वाक्य में प्रयोग होगा। ऐसा ही वाक्‍या मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में देखने को मिला। यहां लड़के और पंजाब की लड़की में दोस्ती से शुरू हुआ प्यार जल्द ही ब्रेकअप […]