इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उपपंजीयक दफ्तर पर छापा, कॉलोनाइजरों पर होगी एफआईआर

  • पट्टों के फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे
  • 10-10 हजार का स्पॉट फाइन भी लगाया

इंदौर। कलेक्टर द्वारा राजस्व प्रकरणों के मामले में की जा रही सख्ती का असर महू में भी नजर आया और एसडीएम ने उपपंजीयक कार्यालय पर ही छापा मारा और 25 हजार रुपए नकद जब्त किए और सर्विस प्रोवाइडरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। ऋण पुस्तिकाएं और राजस्व प्रकरण सहित अन्य दस्तावेज भी पाए गए। वहीं फर्जी पट्टे के मामले में तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। वहीं अवैध फार्म हाउस पर कालोनी काटने वाले कालोनाइजरों पर भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

कलेक्टर मनीष सिंह ने राजस्व अमले को कड़ी चेतावनी दी है कि बिना किसी बिचौलिए के प्रकरण समय सीमा में लिए जाएंगे। इसके चलते कलेक्टर कार्यालय में तो फाइलें दौडऩे लगीं, वहीं महू के एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने कल उपपंजीयक कार्यालय पर ही छापा मारा और तहसील कार्यालय परिसर में सर्विस प्रोवाइडर का काम करने वाले तो सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग पर उल्लंघन के मामले में 10-10 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका। वहीं बड़ी संख्या में कई दस्तावेज भी मिले। एसडीएम के साथ तहसीलदार देवेन्द्र पाराशर भी मौजूद रहे। उपपंजीयक व सहायक पंजीयक के बैग, दराज और जेब की तलाशी में 25 हजार रुपए नकद भी मिले। उपपंजीयक से पूछा गया कि एक दर्जन से अधिक रजिस्ट्रियां क्यों पड़ी हैं और नकदी राशि का भी हिसाब उपपंजीयक नहीं दे पाए। 500-500 के 20 हजार रुपए से अधिक के नोट उपपंजीयक रमेशसिंह भदौरिया की दराज से भी निकले। अब इन उपपंजीयकों से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है कि यह नकद राशि कहां से मिली। वहीं 144 बीघा जमीन पर फर्जी पट्टे का मामला जो सामने आया उस पर नायब तहसीलदार रितेश जोशी द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपी जा रही है। वहीं बडग़ोंदा में दो अवैध फार्म हाउस के मामले में एफआईआर होगी। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह को भी जांच रिपोर्ट तैयार कर सौंपी जा रही है।

नाबालिग की जमीन पर अवैध कब्जे की भी मिली शिकायत
राजस्व प्रकरणों में गड़बड़ी की शिकायत भी कलेक्टर के पास पहुंच रही है, जिसमें एक नाबालिग की जमीन पर कब्जे के प्रयास और नक्शे में हेराफेरी की शिकायत की गई है। लिम्बोदी क्षेत्र के एक शिकायतकर्ता ने कहा कि सांठगांठ कर नक्शे में हेरा-फेरी की गई और एक नाबालिग की जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम लिम्बोदी में सर्वे नम्बर 66/331/1/1/2 की जमीन रास्ते की है, उसका नक्शा बदलवाकर निजी जमीन में घुसने के प्रयास कतिपय लोगों द्वारा किए जा रहे हैं। हालांकि संबंधित पटवारी ने इन आरोपों को गलत व निराधार बताया है।

Share:

Next Post

ममता ने किया है आदिवासियों का अपमान : कैलाश विजयवर्गीय

Tue Nov 24 , 2020
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि जिन आदिवासी महिलाओं ने अमित शाह को भोजन कराया था, ममता ने उनका अपमान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बांकुड़ा दौरे के दौरान आदिवासी परिवार […]