बड़ी खबर

भारतीय सेना में होगी 1 लाख सैनिकों की कटौती, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

नई दिल्ली। भारतीय सेना खुद को ज्यादा आधुनिक और ज्यादा कारगर बनाने की तैयारी में है। भारतीय सेना में अगले कुछ सालों में एक लाख सैनिकों की कटौती की जाएगी और उससे होने वाली बचत का इस्तेमाल सेना को नई तकनीक देने के लिए किया जाएगा। अभी भारतीय सेना में लगभग 14 लाख सैनिक हैं और ये संख्या बल में केवल चीन से पीछे हैं। अब इसमें उन सैनिकों की संख्या घटाई जाएगी जो सीधे सैनिक कार्रवाइयों में भाग नहीं लेते बल्कि सर्विस, मैकेनिक जैसे काम करते हैं।

कम किए जाएंगे 1 लाख सैनिक
इससे सरहद पर तैनात सैनिक को बेहतर हथियार और नए उपकरण मिल पाएंगे। रक्षा मामलों की संसदीय समिति ने पिछले महीने ही अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की है। इस रिपोर्ट में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अपनी राय रखते हुए बताया है कि अब सेना तकनीक पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहती है और नए तरीके के युद्ध के लिए खुद को तैयार करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘पहले सेना दूर के इलाकों में तैनात होती थी तो उसे अपने सारे इंतजाम खुद करने होते थे, लेकिन अब इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के कारण उसकी जरूरत नहीं रह गई है। जैसे पहले सेना में बेस रिपेयर डिपो होते थे, जिनमें गाड़ियों की मरम्मत की जाती थी। लेकिन अब इन्हें आउट सोर्स किया जा सकता है। जैसे अगर टाटा कंपनी की कोई गाड़ी है, तो उसे मरम्मत के लिए टाटा की वर्कशॉप में भेजा जा सकता है। इससे जो बचत होगी उसे सेना स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकों पर खर्च करना चाहती है जो युद्ध के नए तरीकों के लिए जरूरी है।’

समझिए क्या है TOOTH TO TAIL
सेना में सैनिक कार्रवाइयों में सीधे भाग लेने वाले यानी कॉम्बेटेंट सैनिकों को टूथ (TOOTH) कहा जाता है जिसमें इंफेंट्री, आर्टिलरी और आर्म्ड सैनिक आते हैं। इनको जरूरी सहायता देने वाले यानी रसद, गोला बारूद पहुंचाने वाले, गाड़ियों और जरूरी साजोसामान की मरम्मत करने वाले जैसे सैनिक टेल (TAIL) कहलाते हैं। अगर टेल बड़ी होती गई तो उसका बुरा असर टूथ यानी कॉम्बेंटेंट की संख्या पर पड़ता है। इसलिए सेना इस अनुपात को कम रखना चाहती है।

बचत का इस्तेमाल नई तकनीकों में करने की योजना
जनरल रावत ने समिति से कहा, ‘हम इस तरह से अगले कुछ सालों में एक लाख तक सैनिक कम कर पाएंगे और इस बचत का इस्तेमाल नई तकनीकों में करेंगे। हमारा ध्यान इंफेंट्री के सैनिक पर होगा जो सरहद पर तैनात है। उसे हम मॉडर्न राइफल देना चाहते हैं, चौकसी के नए उपकरण देना चाहते हैं और वो तकनीक देना चाहते हैं जिसका वो इस्तेमाल कर सकें।’

दुनिया की सबसे बड़ी सेना चीन पिछले कई दशक से एक LEAN AND MEAN ARMY की दिशा में काम कर रही है। 80 के दशक में चीन की सेना में 45 लाख सैनिक होते थे जिन्हें घटाकर 25 लाख किया गया। वर्ष 2003 में चीन ने LEAN AND MEAN ARMY की अपनी कार्रवाई में इनमें से 2 लाख सैनिक और कम किए।

पहले भी सैनिकों की संख्या कम करने की योजना पर काम हुआ काम
वर्ष 2018 में चीन ने अपने सैनिकों की तादाद 3 लाख और कम करने और इस बचत का इस्तेमाल नए हथियारों में करने की घोषणा की यानी पिछले 4 दशक में चीन की सेना आधी से कम कर दी गई है। भारतीय सेना भी अपने गैर-जरूरी सैनिकों की तादाद कम करने की कोशिश कर रही है। इसी महीने सेना ने मिलिट्री फॉर्म डिपार्टमेंट को पूरी तौर पर बंद कर दिया जो सेना के लिए दूध का उत्पादन करता था। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक ने भी सेना में 50 हजार सैनिकों की तादाद कम करने की योजना पर काम किया था।

Share:

Next Post

रोजाना एक गिलास आम पना पीने के हैं ढेरों फायदे, कई बीमारियां रहेंगी दूर

Tue Apr 6 , 2021
नई दिल्ली। जब बात गर्मी के मौसमी फलों (Summer Fruit) की आती है तो इस लिस्ट में आम (Mango) पहले नंबर पर आता है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे आम खाना पसंद ना हो। आम की सबसे अच्छी बात ये है कि पूरे सीजन में आप आम को कच्चा और पका हुआ दोनों […]