देश

केंद्र सरकार के साथ कल होगी किसान नेताओं की अहम बैठक, किसान यूनियन ने कहा- हमें दुश्मन के तौर पर देखा…

नई दिल्ली: पंजाब और हरियाणा के किसान (Farmers of Punjab and Haryana) अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी बीच केंद्र सरकार और किसान नेताओं की अहम बैठक (Meeting of central government and farmer leaders) कल होने वाली है. किसान यूनियन (farmers union) ने कहा कि हमें केंद्र से पत्र मिला है, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 (Sector 26, Chandigarh) में कल शाम 5 बजे बैठक होगी. कल तक हम नेताओं और हमारे युवाओं से अनुरोध करते हैं कि हम सहयोग करेंगे और कोई अप्रिय कदम नहीं उठाया जाना चाहिए. किसान यूनियन ने कहा कि हमें दुश्मन के तौर पर देखा गया है. वे हमें ले जा रहे हैं और दूसरी ओर हमारे अकाउंट्स को निलंबित कर रहे हैं और सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) को देशद्रोही घोषित कर रहे हैं.

आंदोलनकारियों पर हरियाणा पुलिस की ओर से लगातार ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. इसे लेकर किसान नेताओं विरोध जताया है. हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़े हुए हैं. एक ओर जवान तो दूसरी ओर किसान खड़े हुए हैं. इन ड्रोन को गिराने के लिए किसानों ने अनोखा तरीखा खोज निकाला है. दरअसल, किसान शंभू बॉर्डर पर पतंगें उड़ रही हैं. किसानों का कहना है कि वे इसलिए पतंग उड़ा रहे हैं, क्योंकि ड्रोन धागे में फंस जाएगा तो वे गिर जाएंगे, इसलिए वे पतंगबाजी का सहारा ले रहे हैं. इसी बीच वरिष्ठ किसानों ने युवाओं से संयम बरतने और आंसू गैस के गोले का जवाब न देने की अपील की है, क्योंकि आगे का रास्ता तय करने के लिए बैठक चल रही है.


वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से वार्ता का हमें पता लगा है. हमने अपने दोनों किसान नेताओं से बात करके मैंडेट लिया कि अगर सरकार बात करना चाहती है तो हमें बात करनी चाहिए. लेकिन जिस तरह की पुलिस कार्रवाई हो रही थी, उससे हमें ऐसा लग रहा था कि केंद्र सरकार हमसे बात नहीं करना चाहती. जिस तरह से हम पर ड्रोन से गोले दागे जा रहे थे. इसी वजह से हम बातचीत को राजी नहीं थे. पंजाब पुलिस के अफसर हमें आगे लेकर गए कि आंसू गैस के गोलों की हो रही बौछार को लेकर हरियाणा सरकार से बातचीत करते हैं, लेकिन उस दौरान किसान नेताओं को टारगेट करते हुए रबर की गोली चलाई गई. इसी वजह से हम कह रहे हैं कि केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि जब हम कह रहे हैं कि हम शांति से बैठेंगे. आगे नहीं बढ़ेंगे, तो केंद्र सरकार को हम पर शैलिंग नहीं करनी चाहिए. केंद्र सरकार हमें भड़काने का प्रयास कर रही है. अब हम पर शैलिंग और फायरिंग हरियाणा पुलिस नहीं कर रही, बल्कि पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. देश में पैरामिलिट्री फोर्सेज तब लगती है, जब कोई एमरजेंसी के हालात हों. यूपी में जो यूनियन हमें समर्थन दे रही हैं, उन किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है,. लेकिन इस तरह के हालात में भी हम वार्ता करना नहीं छोड़ेंगे. हम टकराव नहीं चाहते. हम कल भी शंभू बॉर्डर पर शांतिपूर्वक बैठेंगे.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि जब किसान शांतिपूर्वक बैठे हों तो उन पर पैरामिलिट्री फोर्सेस शैलिंग ना करें. जब तक मीटिंग नहीं होगी और उसमें कोई बात निकल कर सामने नहीं आएगी, हम आगे नहीं बैठेंगे. शंभू बॉर्डर पर ही बैठकर हमारे किसान इंतजार करेंगे. दिल्ली जाना हमारे लिए कोई प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है. मीटिंग में अगर हमारी मांगों पर सकारात्मक रवैया रहेगा, तो ही हम आगे की रणनीति बनाएंगे.

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में प्रजातंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है...विधानसभा में बोले कैलाश विजयवर्गीय

Wed Feb 14 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित (Proceedings adjourned sine die) कर दी गई है। विधानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन था। सदन में अलग-अलग मुद्दों पर ध्यानाकर्षण लाए गए। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। बहस हुई, सवाल-जवाब हुए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) […]