देश

देश में 4 से 11 दिसंबर तक बैंकों में रहेगी चरणबद्ध तरीके से हड़ताल, जानिए कौन से बैंक रहेंगे बंद

पटना (Patna) । बिहार (Bihar) सहित पूरे देश में 4 से 11 दिसंबर तक बैंकों में चरणबद्ध तरीके से हड़ताल (Bank Strike) होगी। इसमें विभिन्न बैंकों के कर्मी भिन्न-भिन्न तिथियों को हड़ताल में शामिल होंगे। चार दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं पंजाब एवं सिंध बैंक के कर्मी सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंककर्मियों ने बैंकों में मानव संसाधन की अत्यधिक कमी के विरोध में हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।


पंजाब नेशनल बैंक इम्पलाइज यूनियन, बिहार के प्रदेश महासचिव बीके मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटाचलम के निर्देश पर बैंककर्मियों ने चरणबद्ध हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। 5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा व बैंक ऑफ इंडिया, 6 को केनरा बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 7 को इंडियन बैंक व यूको बैंक, 8 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ महाराष्ट्रा एवं 11 को सभी निजी बैंक के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

वहीं जनवरी में देश के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से बैंककर्मी हड़ताल करेंगे। यह 2 जनवरी, 2024 से 20 जनवरी तक होगा। 19 व 20 जनवरी को सभी बैंकों के कर्मी दो दिनी हड़ताल में शामिल होंगे। पंजाब नेशनल बैंक इम्पलाइज यूनियन, बिहार के प्रदेश महासचिव बीके मिश्र ने बताया कि 2 जनवरी को तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, लक्ष्यद्वीप में बैंक बंद रहेंगे

3 जनवरी को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दादर, दमन एवं दीव में, 4 जनवरी को राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में, 5 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में, 6 जनवरी को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मणीपुरमें सभी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

Share:

Next Post

वर्ल्डकप में भारत की हार के बाद क्‍यों खुश हो रहा बांग्‍लादेश, 2024 का यह चुनाव है बड़ी वजह?

Sat Nov 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। आईसीसी वर्ल्डकप (ICC World Cup)के फाइनल (Final)में हारने के बाद भारत (India )के लोग काफी दुखी (Sad)हो गए। वहीं पाकिस्तान में भारत की हार का जश्न (celebration)मनाया गया। इसी बीच कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार […]