जीवनशैली बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना काल में ये 2 Blood Group वाले लोग रहें सावधान, Infection का खतरा ज्‍यादा

नई दिल्‍ली। देश में अप्रैल और मई के महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े भयावह रहे हैं। वहीं जब से इस महमारी का प्रकोप हुआ है, तब से ही इस पर कई तरह की रिसर्च और अध्‍ययन हो रहे हैं। इसमें इस मामले पर रिसर्च भी शामिल हैं कि किन लोगों में संक्रमण का खतरा ज्‍यादा है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंटस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने अपनी रिसर्च में दावा किया है कि बाकी ब्लड ग्रुप्स की तुलना में AB और B ब्लड ग्रुप के लोग कोरोना से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

हालांकि, देश में कोविड रिकवरी रेट का फिर से बढ़ता होना राहत देने वाला है। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 25 हजार तक कम हुई है। कोविड से मौतों और शवों के अंतिम संस्‍कार से जुड़ी ऐसी खबरों के बीच डब्‍ल्‍यूएचओ ने भारत में हो रही मौतों पर चिंता जताई है। संगठन की चीफ साइंटिस्‍ट डॉ। सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने कहा है कि सरकार को कोविड-19 के असल आंकड़े बताना चाहिए।

देश में कहर बरपा रही कोरोना की दूसरी लहर के चलते हालात बहुत खराब हैं। एक ओर अस्‍पतालों में जगह नहीं है। वहीं ऑक्‍सीजन और कोविड वैक्‍सीन का संकट भी है। दिन-रात चिताएं जल रही हैं। यहां तक कि अब तो नदियों में दर्जनों लाशें बहती दिख रही हैं। यूपी और बिहार में ऐसे मामले सामने आए हैं।


CSIR के इस सर्वे पर सीनियर फीजिशियन डॉ. एसके कालरा कहते हैं, ‘ये केवल सर्वेक्षण का एक नमूना है। साइंटिफिक रिसर्च पेपर नहीं है जिसका रिव्यू हुआ है। लिहाजा वैज्ञानिक समझ के बिना विभिन्न ब्लड ग्रुप के लोगों में संक्रमण की दर कैसे तय की जा सकती है। O ब्लड ग्रुप के लोगों में संक्रमण से लड़ने के लिए बेहतर इम्यूनिटी होती है, ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। लिहाजा इसके लिए बड़े पैमाने पर सर्वे होना चाहिए।’

सर्वे में सामने आया है कि कोरोना संक्रमित होने वालों में सबसे ज्‍यादा लोग AB ब्लड ग्रुप वाले हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमित होने वालों में दूसरा नंबर B ब्लड ग्रुप का है। हाई फाइबर वाली डाइट एंटी-इन्फ्लेमेटरी होती है, यह इंफेक्‍शन को शरीर पर हमला करने से रोकती है। यदि इंफेक्शन हो भी जाए तो मरीज की हालत गंभीर होने से बचा सकती है।

देशभर में हुए सीरोपॉजिटिव सर्वे पर आधारित CSIR की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शाकाहारी लोगों की तुलना में मांस खाने वाले लोगों (Non-Vegetarians) में कोविड-19 का जोखिम ज्‍यादा है। यह रिसर्च देशभर के करीब 10 हजार लोगों के सैंपल पर आधारित है। 140 डॉक्टर्स की एक टीम ने इनका विश्‍लेषण करने पर पाया कि वेजिटेरियन डाइट में हाई फाइबर होने के कारण शाकाहारियों में संक्रमण कम हुआ है। सीएसआईआर ने अपनी रिसर्च में उस ब्‍लड ग्रुप के बारे में भी बताया है, जिस पर कोरोना का असर सबसे कम हुआ है। रिसर्च के मुताबिक O ब्लड ग्रुप के ज्यादातर मरीज या तो एसिम्प्टोमैटिक पाए गए हैं या फिर उनमें बेहद हल्के लक्षण देखे गए हैं।

Share:

Next Post

Government की नई Tention... गांवों में बिना सरपंच के कैसे हटेगा संकट

Tue May 11 , 2021
राज्य शासन ने जारी किए गांवों में संकट प्रबंधन समूह गठित करने के निर्देश भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) अब शहरों से ज्यादा गांवों की ओर फैल रहा है। जिससे सरकार (Government) बेहद चिंतित है। यही वजह है कि राज्य शासन ने आनन-फानन में कोरोना नियंत्रण (Corona Control) के लिए शहरों के आपदा […]