विदेश व्‍यापार

अमेरिका की मजबूती के पीछे खड़ी है ये पांच कंपनियां!

नई दिल्ली। अमेरिका (America) दुनिया में सुपर पावर (Super Power) है, उसकी इस ताकत के पीछे मजबूत अर्थव्यवस्था(strong economy) है. अमेरिका (US) की इस मजबूती में अमेरिकी कंपनियों का बड़ा योगदान(Major contribution of American companies) है. हर सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों (American companies) का बोलबाला है. यही नहीं, अमेरिकी कंपनियों(American companies) का कारोबार पूरी दुनिया में(business all over the world) है. भारत (India) में भी कई अमेरिकी कंपनियां (American companies) मशहूर हैं. आइए हम आपको अमेरिका (US) की 5 बेहतरीन कंपनियों के बारे में बताते हैं.



एप्पल (Apple)
दुनिया भर में सबसे अधिक एप्पल (Apple) कंपनी के ही मोबाइल उपयोग किए जाते हैं. Apple कंपनी अमेरिका ही नहीं दुनियाभर मशहूर है. यह अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में काम करने वाला हर तीसरा कर्मचारी भारतीय है. आज एप्पल मोबाइल फोन मार्केट का बादशाह है. मार्केट कैप के लिहाल से यह अमेरिकी की दूसरी बड़ी कंपनी है. 4 नवंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक एप्पल का मार्केट कैप (Apple Market Cap) 2.62 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी यह मुकाम दिलाने का श्रेय स्टीव जॉब्स को जाता है. इस कंपनी में 137,000 कर्मचारी हैं.

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर (Software) कम्पनी है. माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी शेयर बाजार में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली कंपनी है. 4 नवंबर 2020 को माइक्रोसॉफ्ट का अमेरिका शेयर बाजार में मार्केट कैप 2.527 ट्रिलियन डॉलर था. इस कंपनी की शुरुआत एक होम मेड Windows Software से हुई थी, जो आज दुनियाभर में अपने साफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. इस कंपनी में 1.40 लाख रेगुलर कर्मचारी हैं. इसकी स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी.

गूगल (Google)
गूगल (Google) एक अमेरिकन कंपनी है. इसका हेडक्वाटर अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है. गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने साल 1998 में की थी. वर्तमान में गूगल में करीब 119,000 कर्मचारी हैं. फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप (Google Market Cap) 1.94 ट्रिलियन डॉलर है. यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएं और उत्पाद विकसित करती है. गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से 10 लाख से ज्यादा सर्वर चलाता है और 10 अरब से ज्यादा खोज-अनुरोध और पेटाबाइट उपभोक्ता-सम्बन्धी जानकारी (डेटा) स्टोरेज करता है.

अमेजन (Amazon)
अमेजन (Amazon) एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो विश्व की सभी E-Commerce कंपनियों में No. 1 पर है. यह मुख्यरूप से एक online store है जहां कोई भी व्यक्ति अपना माल बेच सकता है और कोई भी उस माल को खरीद सकता है. मौजूदा समय में अमेजन का मार्केट कैप 1.806 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी की शुरुआत ऑनलाइन किताब की बिक्री से हुई थी, और आज की तारीख में कंपनी हर सामान पूरी दुनिया में बेच रही है. इस कंपनी के संस्थापक Jeff Bezos हैं. अमेजन में करीब 8 लाख फुल टाइम कर्मचारी हैं.

टेस्ला (Tesla)
टेस्ला (Tesla) कंपनी के लिए साल 2021 बेहतरीन रहा है, कंपनी के मार्केट कैप में शानदार उछाल की वजह से यह अमेरिका की टॉप-5 कंपनियों में शामिल हो गईं. फिलहाल टेस्ला का मार्केट कैप 1.141 ट्रिलियन डॉलर है. टेस्ला का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है. यह कंपनी अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है. इसके अलावा कंपनी सोलर पैनल बनाती है. एलन मस्क टेस्ला कंपनी के CEO हैं.

Share:

Next Post

कोरोना के नए वेरिएंट से डर का माहौल, सिक्किम में विदेशी नागरिकों की एंट्री पर प्रतिबंध

Wed Dec 1 , 2021
कोलकाता। कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट(corona New variant Omicron) से दहशत में बैठी पूरी दुनिया अब एक नए खतरे का सामना कर रही है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पाए गए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (corona New variant Omicron) ने सभी को चिंता में डाल दिया है. इसे अब तक का सबसे ताकतवर वेरिएंट माना जा […]