विदेश

China में ये इशारे पड़ सकते है आप पर भारी, डकार लेने का होता है ये मतलब

बीजिंग। हर देश की अपनी संस्कृति और अनोखे रीति-रिवाज(Culture and unique customs) होते हैं. कई बार यात्रा करने से पहले देश के सामाजिक शिष्टाचार (social etiquette) को समझना उस देश के बारे में समझने में मदद करता है. चीन (China) के ऐसे ही कुछ अनोखे रीति-रिवाज के बारे में यहां आपको बता रहे हैं, जिन्हें जान आपको आश्चर्य हो सकता है.
चीन(China) में चावल के कटोरे में चॉपस्टिक को कभी भी सीधा नहीं रखा जाता है. इसे अशुभ माना जाता है क्योंकि ऐसा यहां मृतकों को भेंट करते समय किया जाता है. इशारा करते समय हाथ में कभी भी चॉपस्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
डकार आना कृतज्ञता का प्रतीक माना जाता है. चीन में, डकार को भोजन से संतुष्टि के संकेत के रूप में देखा जाता है और इसे शेफ की तारीफ माना जाता है.



चीन में चाय का कप कभी भी खाली नहीं रहना चाहिए. मेजबान नियमित रूप से यह सुनिश्चित करते हैं कि चाय का प्याला खाली न रहे. जिस व्यक्ति का प्याला भरा हुआ है, वह धन्यवाद करने के लिए टेबल को थपथपाएगा.
चीन में आपका गिफ्ट अगर कोई अस्वीकार कर दे तो नाराज न हों, क्योंकि चीन में पहली पेशकश को अस्वीकार करने की प्रथा है. कभी-कभी, शिष्टाचार उपहार को तीन बार मना करना होता है, उसके बाद स्वीकार किया जाता है.
चीन में इशारा करना बेहद गलत माना जाता है. किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर इशारा करने के लिए अपनी अंगुलियों का उपयोग करने के बजाय, आप अपने पूरे हाथ का उपयोग करें. अपनी हथेली को ऊपर की ओर करके और अपनी अंगुलियों को सपाट रखें.

Share:

Next Post

राहुल गांधी के बाद अब काँग्रेस पार्टी सहित माकन-सुरजेवाला कई कांग्रेस नेताओं के Twitter अकाउंट लॉक

Thu Aug 12 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस पार्टी का  (Congress) और कई अन्य दिग्गज नेताओं का ट्विटर (Twitter) अकाउंट लॉक (account lock) हो गया है. कांग्रेस द्वारा फेसबुक (Facebook) पर इसकी जानकारी दी गई है। कांग्रेस ने लिखा है कि जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर […]