जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

पोषक तत्‍वों से भरपूर है ये हरी पत्‍तेदार सब्जियां, डाइट में करें शामिल, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां हमारे जीवन में बहुत मूल्‍य रखती हैं क्‍योंकि इसे खाने से हमें हर प्रकार का पोषण मिलता है और हमारी सारी बीमारियां दूर होती हैं। जितनी भी सब्‍जियां हरे रंग की श्रेणी में आती हैं वह सब स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक मानी जाती हैं। हरी सब्जियां सेहत के साथ-साथ ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं। हर पत्‍तेदार सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। पत्तेदार सब्जियों(leafy vegetables) में कैलोरी कम और सेहत के लिए फायदेमंद विटामिन के, मैग्नीशियम, कैल्शियम और दूसरे जरूरी पोषक तत्व अधिक होते हैं। इसलिए आप अपनी डाइट में पालक, पत्ता गोभी (Cabbage) को बिना किसी दुविधा के शामिल कर सकते हैं।

हमारी डाइट के लिए पत्तेदार सब्जियां
पालक
पालक में थायमिन पाया जाता है जो आपके शरीर की कार्बोहाइड्रेट को ऊर्जा में बदलने में मदद करता है। हमारा शरीर खुद प्राकृतिक रूप से थायमिन पैदा नहीं करता है, इसलिए पालक का इस्तेमाल महत्वपूर्ण हो जाता है। आप उसे अपनी डाइट में पालक चाट, पालक पनीर की शक्ल में शामिल कर सकते हैं।

केल
ये मूली, पत्ता गोभी और सरसों आदी के परिवार का सदस्य है और इसकी पत्तियां बिल्कुल सरसों जैसे ही दिखती हैं और स्वाद में मूली से बहुत मिलती जुलती। केल को खाने का सबसे अच्छा तरीका कच्चा है क्योंकि पकाने से सब्जी के पौष्टिक मूल्य कम हो जाते हैं। केल विटामिन ए, सी, के, कैल्शियम, फोलेट, पोटैशियम और फाइबर में भरपूर होता है। ये दिल की सेहत को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।

पत्ता गोभी-
पत्ता गोभी विटामिन सी और सल्फर का श्रेष्ठ स्रोत होता है। ये पोषक तत्व हमारे शरीर से टॉक्सिन्स जैसे यूरिक एसिड को हटाने के लिए जाने जाते हैं। उसके अलावा, पत्ता गोभी लिवर की भी सफाई करने में मदद करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि पत्ता गोभी लिवर को अच्छी हालत में रखता है।



पत्तेदार सब्जियों को खाने के फायदे
पत्तेदार सब्जियों के खाने से भूख मिटाने में मदद मिलती है और आपको देर तक भरा रखती हैं। ये आगे वजन कम करने में मदद कर सकता है।

हरी सब्जियां ऑस्टियोकैल्सिन नामक पोषक तत्व पैदा करती हैं, जिसे हड्डी निर्माता भी कहा जाता है। ऑस्टियोकैल्सिन हड्डियों को मजबूत करता है।

हरी सब्जियों में मौजूद विटामिन के, मैग्नीशियम, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व (Nutrients) उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकते हैं।

हरी सब्जियां कैरोटीनॉयड में भरपूर होती हैं, जो इंसानी आंखों को सूरज की रोशनी से होने वाले किसी भी नुकसान से बचाने के लिए जाने जाते हैं।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते, कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

बेंगलुरु : वायुसेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, HAL और DRDO के केंद्रों का किया दौरा

Wed Aug 25 , 2021
नई दिल्ली । वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria) ने अपनी दो दिवसीय बेंगलुरु (Bangalore) यात्रा के दौरान एलसीए तेजस एमके-1 फाइटर जेट (LCA Tejas Mk-1 Fighter Jet) में उड़ान भरी। उन्होंने बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना की इकाइयों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स […]