ज़रा हटके देश

गरीब छात्रों के जीवन में रोशनी फैला रही केरल की यह टीचर्स

कट्प्पना । कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। ऐसी ही मिशाल पेश कर रही हैं केरल की एक शिक्षिका जो आंशिक दृष्टिहीन छात्रों के जीवन में रोशनी फैलाने का काम कर रहीं हैं।
बता दें कि, केरल में कट्प्पना के पास लब्बाक्कड़ा (Kattappana at Labbakkada) की रहने वाली लिंसी जॉर्ज (Linsi George), स्वामी विवेकानंद के कथन को सही साबित करती हैं। 42 वर्षीय लिंसी आंशिक रूप से दृष्टिहीन हैं, मगर वह अगली पीढ़ी के जीवन में प्रकाश फैलाने का काम कर रही हैं। लिंसी जॉर्ज, इडुक्की के मुरीकट्टुकुडी में सरकारी जनजातीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Tribal Higher Secondary School, Murikkatturkudy) के निचले प्राथमिक खंड में शिक्षिका हैं।



एक रिपोर्ट के अनुसार लिंसी आदिवासी छात्रों और उनके वंचित परिवारों को बसने में मदद देने का काम करती हैं। वह अबतक स्कूल के 6 बेघर आदिवासी बच्चों को उनके सिर पर छत दिलाने में मदद कर चुकी हैं। लिंसी जॉर्ज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2005 में जब वो 25 साल की थीं, तो उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला किया था। वो कहती हैं ‘मुरिककट्टुकुडी के एलपी स्कूल में मेरी दूसरी पोस्टिंग थी जब मैं एक छात्रा के घर गई तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। उस छात्रा के परिवार के पास एक कुर्सी भी नहीं थी फिर इसके बाद मैंने उनके लिए कुछ करने का फैसला किया।’

लिंसी ने कई लोगों से मदद ली इस काम में उनके पति सेबेस्टियन ने भी भरपूर मदद की और उस छात्रा के लिए लिंसी ने एक घर बनाने में मदद की. इस तरह यह सिलसिला चल पड़ा. अबतक वो 6 गरीब आदिवासी छात्रों के परिवारों के सिर पर छत दे चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल में एक वेजिटेबल गार्डन की भी स्थापना की है, जहां से गरीबों को सब्जियां दी जाती हैं। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने मुरीकट्टुकुडी में करीब 150 परिवारों को किराने का सामान वितरित करने में कामयाब रही थीं।

वहीं साल 2020 में लिंसी को केरल सरकार ने ‘स्टेट टीचर अवार्ड’ से सम्मानित किया। लिंसी का कहना है कि छात्र सीधे उनके पास आकर अपने हालात के बारे में बताते हैं वो कहती हैं, ‘सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कई आदिवासी परिवारों के पास उचित दस्तावेज भी नहीं है जिन्हें सरकार द्वारा जमीन और घर दिया गया है, बीमार सदस्यों के इलाज में मजबूरी में जमीन और घर उन्हें बेचना पड़ा।

Share:

Next Post

Gautam Gambhir ने इस स्पिनर को क्‍यों बताया खतरनाक

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली। क्रिकेट जगत (cricket world) में अक्सर खिलाड़ियों की एक-दूसरे से तुलना होती रही है। इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और आर अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी सबसे बेहतर है। भारतीय टीम के मौजूदा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन […]